रॉयल एनफील्ड ने Classic 500 का एक नया कलर वैरिएंट Squadron Blue लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत 1,86,688 रुपये है.
Classic 500 का नया ब्लू वैरिएंट भारतीय एयर फोर्स से इंस्पायर्ड है. कंपनी के मुताबिक यह फोर्स और कंपनी के बीच लंबे इतिहास के लिए एक ट्रिब्यूट है. 1952 में इंडियन आर्मी ने रॉयल एनफील्ड को 800 मोटरसाइकल का ऑर्डर दिया था. इंडियन एयर फोर्स ने भी 1950 से एयर फोर्स पुलिस के लिए रॉयल एनफील्ड यूज करना शुरू किया था.
इस एडिशन को ड्यूल टोन कलर की बजाय सिर्फ मैट ब्लू फिनिश दिया गया है. हालांकि इसमें कोई मैकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और इसमें भी 499cc का सिंगल सिलिंडर ट्विनस्पार्क इंजन लगा है जो 27.2bhp और 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी इसके दूसरे वैरिएंट की तरह ही 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 193,372 रुपये है जबकि चेन्नई में इसे 189,350 रुपये की ऑन रोड कीमत में बेचा जाएगा. बंगलुरु में इसकी कीमत 198,649 रुपये है और कोलकाता में यह 196,700 रुपये में मिलेगी.