scorecardresearch
 

Royal Enfield ने पेश की दो कस्टमाइज्ड बाइक्स, जानें खूबियां

Royal Enfield ने फ्रांस में चल रहे व्हील्स और वेव्स फेस्टिवल के फिफ्थ एडिशन में दो कस्टमाइज्ड बाइक पेश किया. यहां देखें...

Advertisement
X
Gentleman Brat और Surf Racer
Gentleman Brat और Surf Racer

Advertisement

Royal Enfield ने फ्रांस में चल रहे व्हील्स और वेव्स फेस्टिवल के फिफ्थ एडिशन में दो कस्टमाइज्ड बाइक पेश किया. कंपनी ने Royal Enfield Himalayan से बनी Gentleman Brat और Royal Enfield Continental GT से बनी Surf Racer को पेश किया.

Surf Racer बाइक को Royal Enfield Continental GT कैफे रेसर को कस्टमाइज कर तैयार किया गया है. इस बाइक में 535CC का इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें हाई कम्प्रेशन के लिए मशीन्ड पिस्टन बैरल्स भी जोड़े गए हैं. बाइक में हाई लेवल क्वालिटी डिटेल्स के साथ आर्टिस्टिक अप्रोच वाला प्रीमियम मटेरियल यूज किया गया है. रफ्तार के शौकिनों को ये बाइक काफी आकर्षित करेगी.

दूसरी तरफ Gentleman Brat को पॉपुलर बाइक हिमालयन से कस्टमाइज कर तैयार किया गया है. इस बाइक में 16 इंच के रिम दिए गए हैं और इसके टायर व्हाइट कलर के हैं. वहीं इसका स्कीम ग्रे पेंट पर रखा गया है. Himalayan Gentleman Brat की सीट में बदलाव कस्टमाइज किया गया है. इस बाइक में 411CC का इंजन दिया गया है, जो 24.5 Bhp का पॉवर और 32Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 5 स्पीड गेयरबॉक्स दिए गए हैं.

Advertisement

रॉयल इनफिल्ड ने इस फेस्टिवल में तीसरी बार हिस्सा लिया है. इन दोनों कस्टम बाइक्स को Sinroja मोटरसाइकल की साझेदारी में ही तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement