scorecardresearch
 

ROYAL ENFIELD की सर्विस अब घर पर, खरीद भी सकते हैं ऑनलाइन! यह है तरीका

Royal Enfield Start Contactless Service: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने कॉन्टैक्टलेस सर्विस शुरू की है. इसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी पसंदीदा बाइक खरीद सकते हैं. यही नहीं, आप घर पर बाइक का टेस्ट राइड भी ले सकते हैं.

Advertisement
X
Royal Enfield Classic 350 Price, Thunderbird 350x Price
Royal Enfield Classic 350 Price, Thunderbird 350x Price

Advertisement

रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने भारत में अपने 90 प्रतिशत से अधिक रिटेल नेटवर्क को दोबारा खोलकर फिर से काम शुरू कर दिया है. इस बीच लोगों के बाहर निकलने पर लगी अघोषित पाबंदी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने नई पहल शुरू की है, जिससे लॉकडाउन जैसी परिस्थिति के दौरान भी ग्राहक अपने पसंद की बुलेट खरीद सकते हैं.

दरअसल, कंपनी ने कॉन्टैक्टलेस सर्विस शुरू की है. यही नहीं, कंपनी ने कई डिजिटल, ऑनलाइन सुविधाओं और ‘एट-योर-डोरस्टेप’ सेवाओं की भी शुरुआत की है. इसके माध्यम से रॉयल एनफील्ड का लक्ष्य ग्राहकों को अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने में आ रही सारी बाधाओं को खत्म करना है.

इन सुविधाओँ का लुत्फ उठाकर ग्राहक अब अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक को बिना शोरूम में गए अपने घर ला सकते हैं. इसके लिए रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर अपनी पसंदीदा मोटरसाइकल को ऑनलाइन सर्च करें, फिर होम टेस्ट राइड की सुविधा लें और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

ग्राहक मोटरसाइकल वैरिएन्ट्स और कलर ऑप्शंस की गैलरी देख सकते हैं, मोटरसाइकल की अपील और फंक्शोनैलिटी बढ़ाने के लिए असली एसेसरीज चुन सकते हैं और ऑनलाइन बुक करने से पहले किटेड-अप मोटरसाइकल को देख सकते हैं.

royal-enfield-2_061220102534.jpg

इसके बाद ग्राहक सबसे नजदीकी स्थानीय डीलर से संपर्क साध सकते हैं और रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-पेमेन्ट ऑप्शंस के माध्यम से कीमत चुकाने की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. इतना करने के बाद मोटरसाइकल ग्राहक के घर पहुंच जाएगी.

royal-enfield_061220102502.jpg

मिड-साइज मोटरसाइकल सेगमेंट (250-750सीसी) में पूरे विश्व में अपना लोह मनवा चुकी रॉयल एनफील्ड ने कोरोना वायरस के कारण बीते 22 मार्च से 5 मई तक देश में कंपनी के ऑफिस, सुविधाएं और स्टोर्स को बंद कर दिया था.

रॉयल एनफील्ड ने चरणबद्ध तरीके से अपने कमर्शियल और बाइक बनाने की प्रक्रिया को धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर दिया है. भारत में रॉयल एनफील्ड के 850 से ज्यादा स्टोर्स और 425 स्टूडियो स्टोर्स बिक्री एवं सेवा के लिए काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकांश स्टोर्स पूर्ण रूप से काम कर रहे हैं वहीं, कुछ शहरों में एक दिन छोड़कर चल रहे हैं.

royal-enfield-3_061220102519.jpg

क्या है रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की कीमत?

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बुलेट की कीमत 1.14 लाख से 1.31 लाख रुपए तक है. रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकद क्लासिक 3.50 की कीमत 1.59 लाख से लेकर 1.84 लाख तक है. रॉयल एनफील्ड के थंडरबर्ड बाइक की कीमत 1.55 से 1.65 लाख तक है. हिमायलन की कीमत 1.90 लाख से शुरू होती है. वहीं, इंटरसेप्टर की कीमत 2.65 लाख से 2.86 लाख तक है.

Advertisement
Advertisement