scorecardresearch
 

लौटा बुलेट का क्रेज, एनफील्ड ने हार्ले डेविडसन को पछाड़ा

ताकतवर मोटरसाइकिलों की दुनिया में अमेरिकी हार्ले डेविडसन का कोई सानी नहीं है लेकिन अब उसकी जगह छिन गई है. जी हां भारत की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड ने 700 सीसी से ऊपर के वर्ग में उसे पछाड़ दिया है.

Advertisement
X
हार्ले डेविडसन और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल
हार्ले डेविडसन और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल

ताकतवर मोटरसाइकिलों की दुनिया में अमेरिकी हार्ले डेविडसन का कोई सानी नहीं है लेकिन अब उसकी जगह छिन गई है. जी हां भारत की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड ने 700 सीसी से ऊपर के वर्ग में उसे पछाड़ दिया है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री तीन लाख से थोड़ी ज्यादा रही जबकि हार्ले डेविडसन की 2.67 लाख. यह बात अलग है कि दोनों की कीमतों में भारी फर्क है. जहां रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी मोटर साइकिल की कीमत दो लाख रुपये तक होती है वहीं हार्ले डेविडसन के सबसे सामान्य मॉडल की कीमत 5 लाख रुपये.

रॉयल एनफील्ड दरअसल कोई भारतीय ब्रांड नहीं था. यह अंग्रेजों का ब्रांड है जिसे भारतीय कंपनी आयशर मोटर्स ने चेन्नई में बनाना शुरू किया और यह बेहद सफल हुआ. इस बाइक को समय के अनुसार काफी बदला गया और इसके कई तरह के मॉडल पेश किए गए जिन्हें जनता से अच्छा रिस्पांस मिला.

Advertisement
Advertisement