रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने Thunderbird 500X ABS मॉडल को लॉन्च कर दिया है. ABS से लैस इस नई बाइक की कीमत 2.60 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) रखी गई है.
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X के लिए बुकिंग देशभर के सारे डीलर पर शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं और यदि ग्राहक बुकिंग कैंसिल करना चाहें तो सारा पैसा वापस हो जाएगा.
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X ABS का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा. नए फीचर के तौर पर केवल डुअल चैनल ABS को जोड़ा गया है. ABS जुड़ने के साथ ही मोटरसाइकल की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी.
मैकेनिकल तौर पर बात करें तो थंडरबर्ड 500X में 499cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 27bhp का पावर और 41 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X ABS 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर के साथ आएगा. इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने इस मोटरसाइकल में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिया है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है.
ये बाइक रेगुलर थंडरबर्ड 500 का स्ट्रीट बेस्ड वर्जन है. ये मोटरसाइकल दो कलर वेरिएंट- ड्रिफ्टर ब्लू और गेटवे ऑरेंज में उपलब्ध होगी. स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 500X ज्यादा स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन, नए फ्लैट हैंडबार्स और स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ आता है.