मशहूर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. लोगों को RE की बाइक खरीदने के लिए तीन महीने तक इंतजार करना होता है. अब कंपनी दो खास बाइक पेश कर के सुर्खियां बटोर रही है.
रॉयल एनफील्ड ने फ्रांस के व्हील्स एंड वेव्स कस्टम बाइक शो में दो फैक्ट्री बिल्ट कस्टम बाइक्स पेश की हैं. पहली बाइक ऑफ रोड मशीन के लिए है जबकि दूसरी ड्रैगस्टर कस्टम है. आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब कंपनी ने फैक्ट्री कस्टम पेश किया है.
Royal Enfield Dirty Duck : इस बाइक को कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप बाइक Continental GT को क्सटमाइज करके बनाया है. इस बाइक का स्नोर्केल हैरिस परफॉर्मेंस कंपनी ने डेवलप किया है जो रॉयल एन्फील्ड का ही पार्ट है. इसके अलावा इसमें Free Flow Exhaust के लिए एयर बॉक्स को मोडिफाइ किया गया है.
Royal Enfield Powa : इसे RE Classic 500 को कस्टमाइज करके बनाया गया है. इसके व्हीलबेस और हैंडलबार में बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन इंजन की जगह कार्बोरेटर लगाया गया है. एयर बॉक्स को हचा कर फ्यूल गेज लगाया गया है.
दोनों बाइक्स में टायर्स भी चेंज किए गए हैं जिससे देखने में यह और भी बेहतर लगती हैं. हालांकि इनकी बिक्री और प्रोडक्शन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बाइक उम्मीद की जा रही है कि बाइक कस्टमाइज करने के किट्स के प्रोडक्शन और बिक्री की जा सकती है.