scorecardresearch
 

छोटे नवाब ने बेटे तैमूर को गिफ्ट की ये SUV, जानें कीमत और खूबियां

अमेरिकी कार कंपनी Jeep ने पिछले साल दस्तक दी थी. कंपनी की हाल में लॉन्च हुई SUV Compass का जलवा भारत में बरकरार है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और गाड़ी Cherokee भी है, जिसे एक्टर सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के लिए बतौर गिफ्ट खरीदा है. सैफ ने इस कार का टॉप मॉडल Jeep Grand Cherokee SRT खरीदा है. यहां हम आपको बताएंगे इसकी खूबियां जो इसे दमदार बनाती हैं.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह

Advertisement

अमेरिकी कार कंपनी Jeep ने पिछले साल दस्तक दी थी. कंपनी की हाल में लॉन्च हुई SUV Compass का जलवा भारत में बरकरार है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और गाड़ी Cherokee भी है, जिसे एक्टर सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के लिए बतौर गिफ्ट खरीदा है. सैफ ने इस कार का टॉप मॉडल Jeep Grand Cherokee SRT खरीदा है. यहां हम आपको बताएंगे इसकी खूबियां जो इसे दमदार बनाती हैं.

इस SUV की कीमत भारत में 1.07 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी में 6.4 लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 469Bhp का पावर और 650Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड ये SUV महज से 4 सेकंड में पकड़ लेती है. Grand Cherokee SRT में परफॉर्मेंस ब्रेम्बो ब्रेक्स दिए गए हैं और यह गाड़ी ऐक्टिव डम्पिंग सस्पेंशन से भी लैस है.

Advertisement

Jeep Grand Cherokee SRT के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड लेदर सीट, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील और गियरशिफ्ट नॉब, सैटलाइट नैविगेशन, ट्रिपल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस SUV में 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.

सेफ्टी की बात करें तो इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल और एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें बतौर स्टैंडर्ड फीचर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसमें LED हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं. सैफ अली खान के पास इस ग्रैंड SUV के अलावा कार कलेक्शन में मारुति Esteem से लेकर, Lexus 470 SUV, BMW 7 Series, Toyota Land Cruiser, Ford Mustang और Audi R8 Spyder भी है.

Advertisement
Advertisement