scorecardresearch
 

सऊदी अरब में महिलाओं को लुभाने में जुटी कार कंपनियां, बनाए आकर्षक ऐड

26 सितंबर 2017 को सऊदी अरब में ऐतिहासिक फैसला हुआ जिसमें महिलाओं को लंबे इंतजारे के बाद गाड़ी चलाने का हक दिया गया. हालांकि इसे अभी लागू होने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसे अगले साल जून में लागू किया जाएगा. लेकिन इस बीच महिलाओं के साथ-साथ ऑटो कंपनियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- फोर्ड/ट्विटर
फोटो क्रेडिट- फोर्ड/ट्विटर

Advertisement

26 सितंबर 2017 को सऊदी अरब में ऐतिहासिक फैसला हुआ जिसमें महिलाओं को लंबे इंतजारे के बाद गाड़ी चलाने का हक दिया गया. हालांकि इसे अभी लागू होने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसे अगले साल जून में लागू किया जाएगा. लेकिन इस बीच महिलाओं के साथ-साथ ऑटो कंपनियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.

ऑटो कंपनियों ने अपनी खुशी का इजहार अपने नए विज्ञापनों के जरिए किया है. खास बात ये है कि ये इन विज्ञापनों में गजब की क्रिएटिविटी भी है. तमाम प्रमुख ऑटो कंपनियों ने अपने विज्ञापनों को ट्विटर में भी शेयर किया है. विज्ञापन शेयर करने वालों की लिस्ट में Ford, Volkswagen, Nissan, Jaguar, Chevrolet और Cadillac शामिल है.

यह निर्णय हालांकि, तत्काल लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि देश में महिलाओं के लिए ड्राइविंग सीखने या ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कोई बुनियादी ढांचा नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को महिलाओं के साथ उस तरीके से बातचीत करने के लिए प्रशिक्षित करने की जरूरत होगी जिस तरीके से शायद ही इस समाज में अनजान पुरुषों और महिलाओं के बीच बातचीत होती है.

Advertisement

कई वर्षों से सऊदी मौलवी महिलाओं के ड्राइविंग करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई कारण गिनाते रहे हैं, जिनमें से एक में दावा किया जाता रहा है कि ड्राइविंग से महिलाओं के अंडाशय को नुकसान पहुंचता है.

Advertisement
Advertisement