26 सितंबर 2017 को सऊदी अरब में ऐतिहासिक फैसला हुआ जिसमें महिलाओं को लंबे इंतजारे के बाद गाड़ी चलाने का हक दिया गया. हालांकि इसे अभी लागू होने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसे अगले साल जून में लागू किया जाएगा. लेकिन इस बीच महिलाओं के साथ-साथ ऑटो कंपनियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.
ऑटो कंपनियों ने अपनी खुशी का इजहार अपने नए विज्ञापनों के जरिए किया है. खास बात ये है कि ये इन विज्ञापनों में गजब की क्रिएटिविटी भी है. तमाम प्रमुख ऑटो कंपनियों ने अपने विज्ञापनों को ट्विटर में भी शेयर किया है. विज्ञापन शेयर करने वालों की लिस्ट में Ford, Volkswagen, Nissan, Jaguar, Chevrolet और Cadillac शामिल है.
It's your turn, take over the driver's seat.#SaudiWomenDriving #SaudiWomenCanDrive pic.twitter.com/Hlw3Gnc7fW
— Volkswagen ME (@VWMiddleEast) September 27, 2017
Congratulations to all Saudi women who will now be able to drive. #SaudiWomenDrive pic.twitter.com/g3p8276rOr
— Nissan Middle East (@NissanME) September 26, 2017
استعدي لـ #اكتشاف_آفاقاً_جديدة #الملك_ينتصر_لقياده_المراءه pic.twitter.com/8LMwjmPz2I
— Chevrolet Arabia (@ChevroletArabia) September 27, 2017
Show them what it means to drive the world forward, #DareGreatly #SaudiWomenCanDrive 🇸🇦 pic.twitter.com/y5mbYUpVnK
— Cadillac Arabia (@CadillacArabia) September 27, 2017
The road is yours. #SaudiWomenCanDrive pic.twitter.com/KsW6E8Asls
— Jaguar MENA (@JaguarMENA) September 27, 2017
यह निर्णय हालांकि, तत्काल लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि देश में महिलाओं के लिए ड्राइविंग सीखने या ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कोई बुनियादी ढांचा नहीं है.Welcome to the driver’s seat. #SaudiWomenMove #SaudiWomenCanDrive pic.twitter.com/oksRbFvLWa
— Ford Middle East (@FordMiddleEast) September 27, 2017
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को महिलाओं के साथ उस तरीके से बातचीत करने के लिए प्रशिक्षित करने की जरूरत होगी जिस तरीके से शायद ही इस समाज में अनजान पुरुषों और महिलाओं के बीच बातचीत होती है.
कई वर्षों से सऊदी मौलवी महिलाओं के ड्राइविंग करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई कारण गिनाते रहे हैं, जिनमें से एक में दावा किया जाता रहा है कि ड्राइविंग से महिलाओं के अंडाशय को नुकसान पहुंचता है.