scorecardresearch
 

क्या ऐसी होगी Mahindra की नई Scorpio?, देखें- लीक हुईं तस्वीरें

ऐसा लग रहा है कि भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय Mahindra Scorpio का भी अपडेटेड मॉडल जल्द आने वाला है. कुछ तस्वीर हुई हैं लीक, आप भी जानें कैसा हो सकता है Scorpio का नया मॉडल.

Advertisement
X
Scorpio
Scorpio

Advertisement

अभी-अभी सुजुकी ने Swift Dzire का नया वर्जन लॉन्च किया था. जिसे Dzire नाम दिया गया है. इसने बाजार में आते ही खूब तारीफें लूटी. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय Mahindra Scorpio का भी अपडेटेड मॉडल जल्द आने वाला है.

AutocarIndia ने तस्वीर शेयर की है, जिसे माना जा रहा है कि ये नए स्कॉर्पियो का प्रोटोटाइप है. इस तस्वीर को बंगलुरू में टेस्टिंग के लिए जाते समय क्लिक किया गया. तस्वीर में जो SUV नजर आ रही है वो सामने और पीछे से आधी ढंकी हुई है. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो बदलाव नए कार में दिखेंगे वो ढंके हुए पार्ट्स में ही होंगे.

Scorpio के नए अवतार में अपडेटेड फेंडर्स और हेडलैंप यूनिट नजर आ सकते हैं. वहीं इसके रियर में नए टेललाइट दिए जाने की भी उम्मीद है. जो खबर मिली है उस हिसाब से अपडेटेड मॉडल के बॉडी पोर्शन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन 2.2 लीटर m-Hawk इंजन की क्षमता बढ़ाई जा सकती है, जिससे ये 120bhp की जगह 140bhp का पॉवर जेनेरेट करेगा. ट्रांसमिशन करेंट मॉडल की ही तरह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही होंगे.

Advertisement

फिलहाल जो मॉडल मार्केट में सेल के लिए है वो 2.2 लीटर, 1.99 लीटर और 2.5 लीटर के तीन इंजन ऑप्शन के साथ मौजूद है. 2.2 लीटर इंजन 120bhp का पॉवर और 280NM टॉर्क का जेनेरेट करता है. इससे कम क्षमता वाला 1.99 इंजन भी इतना ही पॉवर जेनेरेट करता है. तीसरा 2.5 लीटर इंजन 76hp का पॉवर और 200 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बार कुछ हद ये संभव है कि नए मॉडल की कीमत को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है. अभी इस SUV की शुरुआती कीमत 9.40 लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement