scorecardresearch
 

शाहरुख खान की नई कार BMW i8, 2.30 करोड़ की इस कार में क्या है खास

शाहरुख खान ने एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार BMW i8 खरीदी है. जानिए इस कार की खास बातें.

Advertisement
X
BMW i8
BMW i8

Advertisement

BMW i8 कंपनी दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स कार में से एक है.   बॉलीवुड के किंग खान ने हाल ही में इस हाइब्रिड जर्मन स्पोर्ट्स कार खरीदी है. इसकी कीमत 2 .30 करोड़ रुपये (मुंबई एक्स शोरूम) है. आइए जानते हैं इस कार की दिलचस्प बातें.

BMW i8 को 2014 में लॉन्च किया गया, इसमें तीन सिलिंडर का 1.5 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जो 357 हॉर्स पावर देता है. इस कार को सिर्फ 4.4 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार दी जा सकती है. गौरतलब है कि इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.

हालाकिं यह 2014 में लॉन्च हुई थी लेकिन डिजाइन के मामले में यह फ्यूचरिस्टिक कार जैसी लगती है. इस स्पोर्ट्स कार के फाउंडेशन के लिए कार्बन फाइबर रिइनफोर्सड प्लास्टिक का यूज किया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक का वेट डिस्ट्रिब्यूशन 50:50 है जिससे इसकी हैंडलिंग पावरफुल होती है.

Advertisement

 

 

माइलेज की बात करें तो यह 13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इको मोड एनेबल करके इसकी माइलेज बढ़ाई जा सकती है. इसमें पांच अलग अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं.

इस कार में वो तमाम खूबियां हैं जो एक हाई एंड स्पोर्ट्स कार में होती हैं. इसमें पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रेन सेंसर, इंटेलिजेंट इमरजेंसी कॉल फंक्शन, ड्राइवर एसिस्टेंस पैकैज, सराउंडिंग और रियर व्यू कैमरा और पेडेस्ट्रियन रिकॉग्निशन ब्रेकिंग फंक्शन जैसे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement