Skoda इंडिया ने अपनी Kodiaq SUV के एंट्री-लेवल Style वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये तक घटा दी है. इस फ्लैगशिप SUV की कीमत पहले 34.83 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत घटकर 33.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है. आपको बता दें ये नई कीमत इस त्योहारी सीजन के लिए ही है. यानी कीमत में कटौती सीमित समय के लिए ऑफर के तौर पर की गई है.
ये लिमिटेड पीरियड ऑफर 30 नवंबर 2018 को समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें हाल ही कंपनी ने Skoda Kodiaq के टॉप-ऑफ-द-लाइन Laurin & Klement वेरिएंट को भी लॉन्च किया था. इस कीमत 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है.
Skoda Kodiaq के Style ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इस सेवेन-सीटर SUV में 18-इंच ट्रिनिटी अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, LED टेललैम्प और इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड टेलगेट दिया गया है. दूसरी तरफ केबिन की बात करें तो की-लेस एंट्री, पैनोरैमिक सनरूफ और 12-वे एडजस्टेबल सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Kodiaq के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और हैंड्स-फ्री पार्क असिस्ट जैसी खूबियां भी मौजूद हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस SUV में स्टैंडर्ड तौर पर 9 एयरबैग दिए गए हैं, साथ ही यहां ABS, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-राउंड पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
इस SUV के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 148 bhp और 340 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.