scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia

ब्लैक अलॉय व्हील्स, विंग मिरर और इंटीरियर में कुछ बदलाव के साथ Skoda ऑटो अपने लिमिटेड एडिशन Octavia को अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च कर चुकी है. जो 'ब्लैक एडिशन' भी हो सकती है.

Advertisement
X
Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia जल्द लॉन्च होने जा रही है
Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia जल्द लॉन्च होने जा रही है

Advertisement

Skoda ऑटो अपने लिमिटेड एडिशन Octavia को अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. कुछ अपडेट्स के मुताबिक नए Octavia में ब्लैक अलॉय व्हील्स और विंग मिरर होने के साथ इंटीरियर में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं.

लिमिटेड एडिशन Octavia 'ब्लैक एडिशन' भी हो सकती है जिसे अंतराष्ट्रीय बाजार में बेचा गया था. भारत में लिमिटेड एडिशन Octavia इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आ सकती है. नए Octavia की प्रोडक्शन कम होने की खबर है जिसकी वजह से सिर्फ 200 कार ही बनाए गए हैं. डिलर्स को अभी बुकिंग लेने में भी थोड़ा वक्त लगेगा.

भारत में लॉन्च हुआ Aprilia SR150 Race Edition

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Skoda Octavia के लिमिटेड एडिशन को पहले की तरह पेट्रोल और डिजल इंजन वाले दोनों वेरिएंट में पेश करेगा. 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट 178 bhp और 250 Nm देगा वहीं 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 141 bhp का पॉवर और 320 Nm का टॉर्क पैदा करेगा. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट होने की भी उम्मीद है.

Advertisement

सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है स्पेशल वैलेंटाइन ऑफर

Skoda Octavia के मौजूदा फीचर्स में bi-Xenon हेडलैंप्स , LED DRLs, एक पैनॉरोमिक सनरूफ, LCD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है. उम्मीद है Skoda ऑटो इस साल Rapid 'Monte Carlo' एडिशन और सबसे अहम Kodiaq को लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement