Skoda इंडिया ने देश में Rapid Onyx Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस नई कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. हालांकि मैकेनिकल तौर पर इस कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Skoda Rapid का ये स्पेशल एडिशन दो नए कलर ऑप्शन: लैपिज ब्लू और कैंडी वाइट कलर में उपलब्ध रहेगा. Skoda Rapid Onyx Edition की डिजाइन को ब्लैक ग्लास थीम वाला रखा गया है. साथ ही इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को भी ब्लैक ट्रिटमेंट दिया गया है. फ्रंट प्रोफाइल को बेहतर लुक देने के लिए ग्रिल में क्रोम सराउंडिंग दी गई है.
इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन कार में बोल्ट कवर्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) के साथ ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग में 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. दूसरी तरफ इसके इंटीरियर की बात करें तो यहां वूड और लेदर टच के साथ डुअल-टोन इबोनी सैंड फिनिशिंग दी गई है.
साथ ही यहां 6.5 इंच ड्राइव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है. इन सबके अलावा Skoda Rapid Onyx Edition में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में यहां 1.6- लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104bhp का पावर और 153Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका 1.5-लीटर TDi डीजल यूनिट 109bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है.