scorecardresearch
 

स्कोडा भी नया SUV लॉन्च करने की तैयारी में

चेकोस्लोवाकिया की कंपनी स्कोडा अपना नया SUV पेश करके बाजार में हलचल मचाने जा रही है. कंपनी इस साल के अंत में अपने पुराने SUV लॉन्च यति के इंप्रूव्ड संस्करण को पेश करेगी और उसके बाद एक और बिल्कुल नया SUV पेश करेगी.

Advertisement
X
स्कोडा यति
स्कोडा यति

चेकोस्लोवाकिया की कंपनी स्कोडा अपना नया SUV पेश करके बाजार में हलचल मचाने जा रही है. कंपनी इस साल के अंत में अपने पुराने SUV लॉन्च यति के इंप्रूव्ड संस्करण को पेश करेगी और उसके बाद एक और बिल्कुल नया SUV पेश करेगी.

Advertisement

स्कोडा का नया SUV बिल्कुल ही नए अंदाज का होगा और इसका डिजाइन बेहद आकर्षक होगा. वह टोयोटा के फॉर्च्यूनर और हुंडई के सैंटा फे को जोरदार टक्कर देगी. यह सात सीटों वाली गाड़ी होगी जिसमें सीटों की तीन कतार होगी. एक ऑटोमोबाइल वेबसाइट ने यह खबर दी है.

समझा जा रहा है कि यह नया SUV फॉक्सवैगन क्रॉसब्लू SUV का ही संवर्धित रूप होगा. इसकी लंबाई 4.6 मीटर होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह ऑल व्हील ड्राइव होगा. इसका ताकतवर इंजिन डीजल 2.5 लीटर का होगा.

कंपनी ने पहले ही ऐलान किया है कि उसका नया SUV बोल्ड डिजाइन वाला होगा और उसके किनारे गोलाई वाले होंगे. अफवाह तो यह भी है कि इसकी छत रेंज रोवर इवोक जैसी होगी. दरअसल कंपनी चाहती है कि उसका SUV सबसे अलग दिखे.

Advertisement

कंपनी ने इसके दामों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन समझा जाता है कि यह 15 से 20 लाख रुपये की रेंज में होगा.

Advertisement
Advertisement