scorecardresearch
 

सांगयोंग ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली

महिंद्रा समूह की दक्षिण कोरियाई कंपनी सांगयोंग ने अपना कांपैक्ट एसयूवी टिवोली पेश किया. महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद सांगयोंग की ओर से पेश यह पहला वाहन है. कंपनी नए वाहनों के बल पर अपना पुनरुद्धार करने की संभावना तलाश रही है. इसने टिवोली परियोजना में 32 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.

Advertisement
X
सांगयोंग ने पेश की कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली
सांगयोंग ने पेश की कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली

महिंद्रा समूह की दक्षिण कोरियाई कंपनी सांगयोंग ने अपना कांपैक्ट एसयूवी टिवोली पेश किया. महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद सांगयोंग की ओर से पेश यह पहला वाहन है. कंपनी नए वाहनों के बल पर अपना पुनरुद्धार करने की संभावना तलाश रही है. इसने टिवोली परियोजना में 32 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.

Advertisement

सांगयोंग मोटर नए मॉडल लाने के लिए अगले तीन साल में 92 करोड़ डालर का निवेश करेगी. कंपनी को दो साल में ब्रेक-इवेन की स्थिति में आने की उम्मीद है. सांगयोंग मोटर के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा, ‘सांगयोंग ने महिंद्रा के साथ विलय एवं अधिग्रहण के बाद से 70 करोड़ डॉलर निवेश किया है और कंपनी अगले तीन साल में 1,000 अरब वोन (92 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी.’

कंपनी को दक्षिण कोरिया एवं अन्य वैश्विक बाजारों जैसे रूस, चीन में टिवोली की 85,000 इकाइयों सहित 1,60,000 से अधिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है. सांगयोंग मोटर के सीईओ यू इल ली ने कहा, ‘टिवोली की वजह से बिक्री बढ़ने की उम्मीद के साथ हमें आशा है कि कंपनी दो साल में ब्रेक-इवेन की स्थिति में आ जाएगी.’ टिवोली के महत्व को रेखांकित करते हुए गोयनका ने कहा, ‘यदि यह सफल रहती है तो यह कंपनी का बेड़ा पार लगा देगी. यह उसी तरह की स्थिति है जैसा कि हमने 2000 की शुरुआत में स्कॉर्पियो पेश करते समय सामना किया था.’

Advertisement

गोयनका जो महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन व कृषि उपकरण) भी हैं, ने कहा कि उस समय महिंद्रा ने 600 करोड़ रुपये निवेश किया था और कंपनी बाजार में विफल हो, यह महिंद्रा बर्दाश्त नहीं कर सकती थी.’ भावी उत्पाद योजनाओं पर उन्होंने कहा कि सांगयोंग अगले तीन साल में 92 करोड़ डॉलर का निवेश कर हर साल एक नया मॉडल लाएगी. ‘एक नए मॉडल पर औसतन करीब 300 अरब वोन की लागत आएगी.’

पारंपरिक तौर पर रूस और चीन सांगयोंग के लिए मजबूत बाजार हैं और कंपनी की योजना अमेरिकी बाजारों में भी उतरने की है. कंपनी ने दक्षिण कोरियाई बाजार में वाहन के तीन चार संस्करण पेश किए हैं जो 1,597 सीसी पेट्रोल इंजन से लैस हैं. टिवोली को पेश किए जाने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘टिवोली महिंद्रा और सांगयोंग के बीच बढ़ती साझीदारी में एक मील का पत्थर है.’

इनपुट: भाषा से...

Live TV

Advertisement
Advertisement