SUV के फील्ड में दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर में एक शानदार वाहन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसे TUV 300 नाम दिया है.
TUV 300 को इस तरह डिजाइन किया गया कि यह इस रेंज में बाजार में मौजूद दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को कड़ी टक्कर दे सके. हालांकि देखने में यह 'ट्रेडिशनल' महिंद्रा स्टाइल की ही होगी.
वैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले कुछ महीनों के दौरान यूटिलिटी वाहनों के कुछ और नए मॉडल पेश करने की तैयारी में है. देखना है कि TUV 300 आने वाले दिनों में लोगों को कितना लुभा पाती है.