scorecardresearch
 

आ गई सुजुकी की 155 सीसी बाइक गिक्सर, कीमत 72199 रुपये

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर 155 सीसी की मोटरसाइकिल गिक्सर पेश की. दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 72,199 रुपये है.

Advertisement
X
गिक्सर की दिल्ली में कीमत 72,199 रुपये है
गिक्सर की दिल्ली में कीमत 72,199 रुपये है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर 155 सीसी की मोटरसाइकिल गिक्सर पेश की. दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 72,199 रुपये है. कंपनी ने अगले तीन साल में युवाओं के बीच लोकप्रिय होने के साथ देश की 3 सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) अतुल गुप्ता ने कहा, ‘युवाओं के लिए मोटरसाइकिल बनाने के खंड में यह हमारा पहला साल है. स्कूटर के अलावा कंपनी की यह मोटरसाइकिल गिक्सर, बाजार में कंपनी की स्थिति बदल देगी.’

उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को पेश करने के शुरुआती छह माह में करीब 50,000 मोटरसाइकिलें बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. गुप्ता ने बताया कि देश में एक माह के दौरान 150 सीसी की करीब 70,000 मोटरसाइकिलें बिकती हैं. कंपनी की निगाह इस खंड की 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है.

गिक्सर की खास बातें:
1. डिजिटल डिस्प्ले
2. डुअल इग्जॉस्ट
3. सिंगल डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम
4. सीट की ऊंचाईः 780एमएम
5. ग्राउंड क्लियरेंसः 160एमएम
6. पेट्रोल टैंकः 12 लीटर
7. वजनः 135 किलो

Live TV

Advertisement
Advertisement