scorecardresearch
 

हमारे सभी मॉडल BS-IV इमिशन नॉर्म्स का पालन करते हैं: सुजुकी

Suzuki मोटर्स ने ये जानकारी दी है कि उनके सभी मॉडल केवल BS-IV वाले इंजन के साथ आते हैं.

Advertisement
X
सुजुकी
सुजुकी

Advertisement

टू-व्हीलर मेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा.लि. (SMIPL) ने शनिवार को कहा कि उसके सभी मॉडल BS-IV इमिशन नॉर्म्स का पालन करते हैं. यह कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है.

इस दिन एंड्रायड में लॉन्च होगा Super Mario Run

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के हवाले से एक बयान में कहा गया, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सभी सेगमेंट के हमारे प्रोडक्ट अब अपडेटेड हैं और केवल BS-IV वाले इंजन के साथ आते हैं.'

Vivo ने लॉन्च किया Y66, सेल्फी कैमरा है खास

कंपनी के दो नए मॉडल Let's स्कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल भी BS-IV वाले हैं.

ये है ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर और GPS से लैस स्मार्ट हेलमेट  

हाल ही में लॉन्च किए गए Let's की शुरुआती कीमत 47,272 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) और Hayate EP की कीमत 52,754 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement