भारत में Gixxer street sport के नेक्ड और फेयर्ड वर्जन का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के बाद सुजुकी ने फ्यूल इंजेक्शन के साथ Gixxer SF को लॉन्च किया है.
इसे देश के कुछ चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया गया है. इस फ्यूल इंजेक्शन वर्जन बाइक को दिल्ली में फरवरी के दौरान चल रहे ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 93,499 रुपये तय की गई है.
बता दें कि कॉर्बयूरेटेड वर्जन के मुकाबले सुजुकी Gixxer SF का फ्यूल इंजेक्शन वर्जन करीब 4,642 रुपये महंगा है. इस बाइक में रियर डिस्क ब्रेक को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है. वहीं, इस वर्जन में किक स्टार्ट नहीं दिया गया है.
Gixxer SF बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में 154.9 सीसी, SOHC, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है.
इतना ही नहीं, इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस भी किया गया है. कॉर्ब्युरेटेड वर्जन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होगी जिक्सर Gixxer SF.