scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो: सुजुकी की 3 नई बाइक और एक स्कूटर लॉन्च

सुजुकी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी 3 बाइक और 1 स्कूटर की लांचिंग की. एक बाइक प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जिसका नाम है 'वी स्टॉर्म 1000', दूसरी बाइक का नाम 'गिक्सर और तीसरी का नाम 'इना जुमा' है. इसके अलावा एक लेट्स (Lets) नाम का एक स्कूटर भी पेश किया गया.

Advertisement
X
सुजुकी के नए प्रोडक्ट्स
सुजुकी के नए प्रोडक्ट्स

सुजुकी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी 3 बाइक और 1 स्कूटर की लांचिंग की. एक बाइक प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जिसका नाम है 'वी स्टॉर्म 1000', दूसरी बाइक का नाम 'गिक्सर और तीसरी का नाम 'इना जुमा' है. इसके अलावा एक लेट्स (Lets) नाम का एक स्कूटर भी पेश किया गया.

Advertisement

प्रीमियम बाइक वी स्टॉर्म की खासियतें:
इंजन- 4 स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक एग्निशन
पावर- 1000 सीसी
कीमत- लगभग आठ लाख रुपये
ब्रेक्स- फ्रंट ब्रेक, डिस्क ब्रेक, फ्रंट में ट्विन ब्रेक
लंबाई- 2.28 मीटर की, चौड़ाई- 865 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस- 165 एमएम
वजन- 228 किलो
फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 20 लीटर
डिस्प्लेसमेंट- 1037 सेमी क्यूब

गिक्सर (Gixxer) बाइक:
इंजन- 4 स्ट्रोक का एक सिलेंडर वाला एयर कूल इंजन
कीमत- लगभग डेढ़ लाख रुपये
डिस्प्लेसमेंट- 155 सेमी क्यूब
स्टार्ट- इलेक्ट्रिक और किक दोनों
पावर- 155 सीसी
ब्रेक- फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक
कंपनी का दावा है इस बाइक में एसईपी (SEP) टेक्नॉलजी है, जो रनिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. इसका एक्सीलेरेशन भी अच्छा है.

बाइक इना जुमा (INA ZUMA) की विशेषताएं:
इंजन- 4 स्टोक 2 सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक इग्निशन
पॉवर- 250 सीसी
डिस्प्लेसमेंट- 248 सेमी क्यूब
ब्रेक व टायर- डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर
फ्यूल कैपेसिटी- 13.3 लीटर
वजन- 183 किलोग्राम

Advertisement

स्कूटर लेट्स (Lets) में क्या है खास:
इंजन- 4 स्ट्रोक, एक सिलेंडर
पावर- 110 सीसी
स्टार्ट- सेल्फ स्टार्ट और मेंटनेंस फ्री बैटरी
वजन- 98 किलो
फ्यूल कैपेसिटी- 5.2 लीटर
ड्रम ब्रेक और 112.8 सेमी क्यूब का डिस्प्लेसमेंट

Auto Expo 2014 की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement