जापानी कार निर्माता सुजुकी ने नई 2018 Swift Sport BeeRacing लिमिटेड एडिशन मॉडल को इटली में लॉन्च कर दिया है. नई लिमिटेड एडिशन सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग में नए कलर स्किम के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.
नई लिमिटेड एडिशन सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग में चैंपियन येलो और दुबई ब्लैक मेटालिक वाला डुअल-टोन पेंट स्किम फिनिशिंग दी गई है. इस कलर स्किम के अलावा इसमें दिए गए रेसिंग स्ट्रिप्स कलर स्किम को कॉम्प्लिमेंट करते नजर आ रहे हैं. इन सबके अलावा बाकी सारे डिजाइन एलीमेंट्स रेगुलर Swift Sport की ही तरह बकरार हैं.
लिमिटेड एडिशन सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें डुअल टोन 17-इंच थिन स्पोक अलॉय व्हील्स और ब्लैक पिलर्स दिए गए हैं. वहीं इसके रियर में रूफ माउंटेड स्पॉयलर, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और रेसिंग स्ट्रिप्स दिए गए हैं.
नई स्विफ्ट में पुराने मॉडल की ही तरह 1.4 लीटर बूस्टरजेट ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 138bhp और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस कार की टॉप स्पीड 210km/h है और ये 0-100km/h की स्पीड तक महज 8.1 सेकेंड में पहुंच जाती है. इस कार के इंटीरियर में बकेट स्टाइल सीट्स, स्पोर्टी पेडल्स इत्यादि दिए गए हैं.