scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले दिखी नई Swift Dzire 2017, जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद

बाजार में आने से ही पहले Swift Dzire 2017 की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे कार की तमाम जानकारियां भी सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

ये किसी भी नहीं छिपा है कि मारुति सुजुकी जल्द ही अपने नए अपडेटेड Swift Dzire 2017 मॉडल को लॉन्च कर सकती है. खबर है कि मई वो महीना होगा जब ये नई कार बाजार में दस्तक दे सकती है. लेकिन बाजार में आने से ही पहले इस अपडेटेड मॉडल की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे कार की तमाम जानकारियां भी सामने आ रही हैं.

लीक हुई तस्वीरों को देख कर लगता है कि नए 16 दिसंबर को जापान में लॉन्च हुए Swift हैचबैक के तर्ज पर बनाया गया है. इसके एक्सटिरियर की बात करें तो इसमें नए बंपर, बीच में कंपनी के लोगो के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, चौड़े एयर ड्रम और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. सामने से देखने इस कार में पहले के मॉडल से ज्यादा प्रीमियम फील आता है . वहीं इसके बैक में नए डिजाइन में LED स्ट्रीप के साथ टेल लैंप और नए डिजाइन में बैक बंपर दिए गए हैं. कुल मिलाकर ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फ्रेश लुक में नजर आ रहा है. नई कार ब्राउन कलर में भी आ सकती है.

Advertisement

लीक हुई रिपोर्ट्स ये भी मान रही हैं कि ये टॉप एंड Z वैरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. पता चला है कि इसमें 4.2 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन कलर डिस्प्ले होगा. इसके अलावा इसमें एंड्रायड ऑटो या ऐपल कार प्ले कॉम्पैटिबिलिटी वाला स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के भी होने की खबर है.

नए कार के इंजन की बात करें तो माना जा रहा है कि ये पिछले मॉडल ही कॉपी होगी. अभी भारत में Swift Dzire 1.2L पेट्रोल और 1.3L डीजल इंजन मॉडल में आती है. हालांकि अफवाह ये भी है कि Swift Dzire 2017 (स्मार्ट हायब्रिड व्हीकल बॉय सुजुकी) SHVS के साथ 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन में आएगी.

सेफ्टी की बात करें तो नए कार में उम्मीद है कि डुअल एयरबैग्स और ABS दिए जाएंगे. बाजार में आने के बाद अपडेटेड कार का मुकाबला Tata Tigor, Honda Amaze, Volkswagen Ameo, Hyundai Xcent और Ford Aspire से रहेगा.

फोटो क्रेडिट- GaadiWaadi

Advertisement
Advertisement