रॉल्स रॉयस इंजन के हिस्सों की आपूर्ति के लिए टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी टाटा एडवांस्ड मैटेरियल लिमिटेड ने ऑस्ट्रिया की एफएसीसी ऑपरेशन के साथ 10 साल का समझौता किया है.
कंपनी ने एक बयान में बताया गया है कि, इस करार के तहत टाटा एडवांस्ड कम्पोनेंट्स की आपूर्ति करेगा जिनका इस्तेमाल Trent 1000 और Trent XWB जैसे इंजनों के प्रोडक्शन के लिए होगा.
इस समझौते के साथ ही टाटा एडवांस्ड का इंजन के कम्पोनेंट्स की आपूर्ति का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट भी फिर से शुरू हो गया है.
टाटा एडवांस्ड मैटेरियल लिमिटेड के सीईओ रंजन मुखर्जी ने कहा ' 2009 में हमने रॉल्स-रॉयस के इंजन कम्पोनेंट्स के सप्लाई और निर्माण के लिए FACC के साथ करार किया था. हमें विश्वास है कि दोनों ऑर्गनाइजेशन के बीच बेहतर बिजनेस रिलेशनशिप की वजह से आगे भी भारत में एयरोस्पेस के निर्माण को योगदान मिलता रहेगा.