टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की लॉन्चिंग हो गई है. दिल्ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है.
टाटा मोटर्स ने बीते साल 3 दिसंबर को Altroz को पेश किया था. इसके बाद जनवरी में Tata Altroz को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिल गई. ये तमगा सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने दी. इसका मतलब ये हुआ कि Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है. इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. इस कार को टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था.
यहां देखें वेरियंट के हिसाब से कीमत
21 हजार से हो रही बुकिंग
Tata Altroz की प्री बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपये में हो रही है. इसकी बुकिंग के लिए https://bookonline.tatamotors.com/altroz/#/variant लिंक पर विजिट किया जा सकता है. वहीं Tata Altroz के वेरियंट की बात करें तो XZ(O), XZ, XT, XM और XE हैं. जबकि फ्यूल टाइप- पेट्रोल और डीजल है. वहीं टॉप वेरियंट में हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट कलर उपलब्ध हैं.
Welcome To Grand Launch Of Altroz - India's Safest Car. #TheGoldStandard https://t.co/Jc3kDxU4HX
— Tata Motors (@TataMotors) January 22, 2020
क्या होगा खास
खासियत की बात करें तो ऑटो हेडलैंप, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7 इंच TFT डिस्प्ले, 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलस, रियर में स्पिलिट एलईडी टेल लैंप मिलेगी. जबकि सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं.
दो इंजन ऑप्शन
टाटा अल्ट्रॉज के फीचर्स की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन में है. इनमें 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं. दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे. इसके साथ ही कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आएंगे. टाटा की इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो और हुंडई की Elite i20 से होने की उम्मीद है.