टाटा मोटर्स अपनी नई कार बोल्ट हैचबैक 20 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है. यह कार कंपनी की नई सीरीज के तहत लॉन्च की जा रही है. इसके लिए बुकिंग पहले से होगी और ग्राहक को 11,000 रुपये देने होंगे.
टाटा मोटर्स ने इसके पहले ज़ेस्ट लॉन्च किया था जो बिलकुल नए तरह की कार थी. कंपनी ने बोल्ट को नए ढंग का बनाया है. यानी कि इसका डिजाइन बिल्कुल खास तरह का है. इसका इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रिवोट्रोन एमपीएफआई पेट्रोल है. यह 89 बीएचपी पॉवर पैदा कर सकता है.
कंपनी का दावा है कि उसने इस कार में क्वालिटी का बहुत ध्यान रखा है. इसके लिए पुर्जों की पक्की टेस्टिंग की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें कार में लगाया जा रहा है. इससे बाद में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा.
यह कार विस्टा की उत्तराधिकारी है लेकिन इसका बाहरी हिस्सा उससे बिल्कुल अलग है और इसका ग्रिल, खास तरह का है. इसके अलावा इसकी छत खास तरह की है. इसकी टेल लाइटें बेहतर दिखती हैं.
इसके अंदर काफी स्पेस है और इसकी सीटें चौड़ी हैं. इनकी गद्दियां बेहद सॉफ्ट हैं. यानी काफी आरामदेह. कंपनी का दावा है कि यह बढ़िया माइलेज देगी लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि यह कितना देगी.
इस कार की कीमत संभवतः 4.3 लाख रुपये से शुरू होगी. इस कीमत पर यह सफल हो सकती है.