scorecardresearch
 

नया Harrier... नई SAFARI! जबरदस्त अंदाज में आ रही है ये पावरफुल SUV's, जानिए कब कर सकेंगे सवारी

Tata Harrier और Safari के नए फेसलिफ्ट मॉडल को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इन दोनों एसयूवी के नए मॉडल में कई बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है. संभव है कि कंपनी इन्हें दिवाली के मौके पर बिक्री के लिए लॉन्च करे.

Advertisement
X
Tata Safari
Tata Safari

टाटा मोटर्स अपने व्हीलक लाइन-अप को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी बाजार में अपने अत्याधुनिक फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी वाले वाहनों के चलते ग्राहकों के बीच लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अब ख़बर आ रही है कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपने फ्लैगशिप मॉडलों Harrier और Safari को अपडेट कर बाजार में उतारने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि, इन दोनों एसयूवी को बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से काफी अलग बनाएंगे. दोनों एसयूवी में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक, काफी कुछ बदलेगा. 

Advertisement

हाल ही में नई हैरियर और सफारी दोनों को टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग मौकों पर स्पॉट भी किया गया था. नई सफारी का डिज़ाइन काफी हद तक ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई हैरियर इलेक्ट्रिक वर्जन से प्रेरित लग रहा है. इसके अलावा दोनों SUV में बिल्कुल नया फ्रंट फेस दिया जाएगा, जो कि स्पलिट हेडलैंप डिज़ाइन के साथ आएंगे. नया बंपर, वर्टिकल स्लॉट वाले ग्रिल, LED लाइटबार इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं. दोनों एसयूवी के टेल-लाइट में भी बदलाव देखा जा सकता है.

Tata Safari
Tata Safari

कैसा होगा इंटीरियर: 

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, नई हैरियर और सफारी के केबिन में कंपनी नए टेक्सचर और शेड्स का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा इनमें हाल ही में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) को शामिल किया गया है. यूं तो दोनों एसयूवी में काफी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कुछ नए अपडेट भी दिए जा सकते हैं. 

Advertisement

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, ये दोनों एसयूवी पहले की ही तरह 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आएंगी जो कि 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने नया 1.5 लीटर फोर सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी शोकेस किया था, उम्मीद है कि इस इंजन का इस्तेमाल भी इन एसयूवी में किया जाए. ये इंजन 170hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने पर ग्राहकों को सस्ती हैरियर और सफारी में सवारी का मौका मिलेगा. 

Tata Harrier
Tata Harrier

कब लॉन्च होगी SUV: 

हालांकि अभी कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें दिवाली के मौके पर पेश कर सकती है. नए अपडेट के बाद इनकी कीमत में इजाफा भी हो सकता है. वर्तमान में Tata Harrier की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये के बीच है. वहीं Tata Safari की कीमत 15.65 लाख रुपये से लेकर 25.02 लाख रुपये के बीच है. ये दोनों एसयूवी फिलहाल केवल डीजल इंजन के साथ ही आती हैं. 
 

Advertisement
Advertisement