देश में SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब टाटा मोटर्स ने अपर सेग्मेंट की SUV देश में बनाने का इरादा किया है. इसके लिए टाटा मोटर्स अपनी ही सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की मदद ले रही है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक टाटा मोटर्स की नई एसयूवी 20-25 लाख रुपये कीमत की होगी. यह टोयोटा की फॉर्च्यूनर, फोर्ड की इंडीवर और ह्यूंदै की सैंटा फे को टक्कर देगी. बताया जाता है कि इस कार को बनाने के लिए 45 इंजीनियरों की एक टीम काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट को Q5 का नाम दिया गया है. समझा जाता है कि यह दो साल में तैयार हो जाएगी.
यह एसयूवी पांच से सात सीटों वाली होगी. पांच साल पहले टाटा मोटर्स ने जगुआर का अधिग्रहण किया था. समझा जाता है कि यह SUV लैंड रोवर के फ्रींलैंडर के प्लेटफॉर्म पर ही बनाई जाएगी. लेकिन इसे भारत की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाय़ा जाएगा. हालांकि यह उससे काफी हद तक अलग होगी, लेकिन उसमें लैंड रोवर के गुण भी होंगे.
जानकारों का कहना है कि टाटा मोटर्स को अपनी इमेज में बदलाव करना होगा. यह कंपनी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी. एक प्रीमियम SUV निर्माता के तौर पर उसे अपनी छवि बनानी होगी.
टाटा मोटर्स ने फिलहाल इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेकिन इस खबर के बाद सोमवार सुबह कंपनी के शेयर 4.05 रुपये बढ़कर 409.15 रुपये हो गए.