टाटा मोटर्स ने अपना नया यूटिलिटी व्हीकल मोवस पेश कर दिया है. इसकी कीमत 6,99 लाख रुपये से शुरू होगी. यह वाहन सुमो ग्रान्डे का उन्नत संस्करण है.
मोवस के दो वैरियंट हैं, CX और LX. इसकी खासियत है कि इसमें सीटों का ऑप्शन है यानी सात, आठ या नौ सीटें भी हैं. ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक सीटों का चुनाव कर सकते हैं. टाटा मोवस का इंजन 2.2 लीटर का है. कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट रंजीत यादव ने कहा कि यह नया वाहन मोवस बड़े परिवारों के लिए है क्योंकि इसमें काफी जगह है.
इंट्री लेवल यूवी के तौर पर नया मोवस बड़ा और विश्वसनीय वाहन है. इस मेंटेन करना आसान है और यह लंबी तथा छोटी दूरी की यात्रा के लिए किफायती है. नया मोवस दो रंगों में उपलब्ध है-पोर्सिलिन व्हाइट और मेटियोर सिल्वर. यह कंपनी के सभी शो रूम में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके लिए डेढ़ लाख किलोमीटर की वारंटी दी है.
टाटा मोटर्स का यह यूवी मारुति की एर्टिगा को टक्कर दे सकती है. ऑटोमोबाइल बाज़ार में टाटा का हिस्सा लगातार गिरता जा रहा है. कंपनी इसे रोकने की कोशिश में है