scorecardresearch
 

टाटा ने उतारी पांच गियर वाली नई सेडान जेस्ट

टाटा मोटर्स ने लंबे समय के बाद कोई नई कार बाजार में उतारी है. यह है जेस्ट और यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है और बिलकुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. यह नई पीढ़ी की कार है और पांच गियर वाली है.

Advertisement
X
नई टाटा जेस्ट
नई टाटा जेस्ट

टाटा मोटर्स ने लंबे समय के बाद कोई नई कार बाजार में उतारी है. यह है जेस्ट और यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है. यह नई पीढ़ी की कार है और पांच गियर वाली है.

Advertisement

कंपनी ने इस कार को नया लुक दिया है और इसे स्टाइलिश बनाया है. इसमें कई तरह के फीचर हैं... जैसे कि टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल. इसका उत्पादन टाटा-फिएट के संयुक्त उपक्रम के प्लांट राजननगांव में हो रहा है.

इस कार में दोनों तरह के इंजन हैं. यानी यह पेट्रोल और डीजल दोनों में है. पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू है जबकि डीजल 5.64 लाख रुपये से शुरू है. डीजल इंजन 1.3 लीटर फिएट मल्टीजेट है जबकि पेट्रोल इंजन कंपनी का नया इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन है. इस इंजन को बनाने में कंपनी ने कई देशों की कंपनियों की मदद ली है.

टाटा इस कार पर 3 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है तथा तीन साल का मेंटेंनेंस पैकेज भी दे रही है. इस कार के साथ ही टाटा ने हर साल दो कारें पेश करने की घोषणा की है.

Advertisement

कंपनी का इरादा है कि वह अपना खोया हुआ बाजार फिर से वापस पा ले.

Advertisement
Advertisement