scorecardresearch
 

Tata Motors ने दिया झटका! 1 मई से कार खरीदना होगा महंगा, जानिए क्या है वजह

Tata Motors ने इस साल ये दूसरी बार कारों की कीमत में इजाफा का ऐलान किया है. इससे पहले फरवरी महीने में वाहनों की कीमत को अपडेट किया गया था. नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या यूं कहें कि BS6 फेज़-2 के तहत वाहनों को अपडेट करना इसका प्रमुख कारण है.

Advertisement
X
Tata Nexon
Tata Nexon

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप के कीमतों को अपडेट करने की घोषणा की है. हाल ही में कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा किया था और अब यात्री वाहन जैसे टाटा पंच, सफारी इत्यादि की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, ये नई कीमतें आगामी 1 मई 2023 से लागू होंगी. 

Advertisement

यदि आप भी टाटा मोटर्स की कोई कार या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये बेहतर मौका है, क्योंकि आगामी 1 मई से वाहनों की कीमतें बढ़ जाएंगी. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 0.6% तक का इजाफा किया जाएगा. अभी ये नहीं बताया गया है कि किस वाहन की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. 

क्यों बढ़ी है कीमत: 

टाटा मोटर्स का कहना है कि, नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अन्तर्गत वाहनों को अपडेट करने के कारण इनपुट लागतों में वृद्धि हो रही है. यही कारण है कि वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. बता दें कि, बीते 1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या यूं कहें कि BS6 फेज़-2 को लागू कर दिया गया. इस नए नियम के तहत वाहन निर्माता कंपनियों को वास्तविक परिस्थितियों में उत्सर्जन मानकों को पूरा करने की आवश्यकता होती है और इसके लिए उन्हें वाहनों को अपडेट करना होगा. 

Advertisement

साल में दूसरी बार कीमतों में इजाफा: 

टाटा मोटर्स ने इस साल ये दूसरी बार वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी बीते फरवरी महीने में अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों को बढ़ाया था. उस वक्त भी कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए वाहनों की कीमत में तकरीबन 1.2% का इजाफा किया था, जो कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के लिए भिन्न था. 

Advertisement
Advertisement