scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स ने उतारी अपनी नई छोटी कार बोल्ट

टाटा मोटर्स ने अपनी नई छोटी कार बोल्ट पेश कर दी है जो मारुति स्विफ्ट, हुंडई आई10, आई20, होंडा जैज़ और शेवरले बीट को टक्कर देगी. गुरुवार को टाटा ने यह कार दिल्ली में लॉन्च की.

Advertisement
X
टाटा बोल्ट
टाटा बोल्ट

टाटा मोटर्स ने अपनी नई छोटी कार बोल्ट पेश कर दी है जो मारुति स्विफ्ट, हुंडई आई10, आई20, होंडा जैज़ और शेवरले बीट को टक्कर देगी. गुरुवार को टाटा ने यह कार दिल्ली में लॉन्च की. इस कार की प्री बुकिंग चल रही है और इसकी कीमत 4.4 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) से शुरू है. डीजल मॉडल 5.49 लाख रुपये से शुरू है.

Advertisement

यह टाटा विस्ता के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और सवा तीन मीटर लंबी है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन हैं. डीजल मॉडल में 1.3 लीटर क्वॉड्राजेट डीजल मोटर है जबकि पेट्रोल में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन. इन दोनों इंजनों के लिए पांच स्पीड का गियर बॉक्स है.

इस कार में कई तरह के नए फीचर हैं जैसे जीपीएस नेविगेशन, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल वगैरह. इस कार का अगला हिस्सा पहले वाले मॉडलों से कहीं ज्यादा सुंदर है और इसके हेडलैंप खास तरह के हैं जो आंखों का लुक देते हैं.

इस कार के टॉप मॉडल में हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जबकि कम दाम वाले में यह टचस्क्रीन नहीं है.

Advertisement
Advertisement