टाटा मोटर्स ने अपनी नई छोटी कार बोल्ट पेश कर दी है जो मारुति स्विफ्ट, हुंडई आई10, आई20, होंडा जैज़ और शेवरले बीट को टक्कर देगी. गुरुवार को टाटा ने यह कार दिल्ली में लॉन्च की. इस कार की प्री बुकिंग चल रही है और इसकी कीमत 4.4 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) से शुरू है. डीजल मॉडल 5.49 लाख रुपये से शुरू है.
यह टाटा विस्ता के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और सवा तीन मीटर लंबी है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन हैं. डीजल मॉडल में 1.3 लीटर क्वॉड्राजेट डीजल मोटर है जबकि पेट्रोल में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन. इन दोनों इंजनों के लिए पांच स्पीड का गियर बॉक्स है.
इस कार में कई तरह के नए फीचर हैं जैसे जीपीएस नेविगेशन, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल वगैरह. इस कार का अगला हिस्सा पहले वाले मॉडलों से कहीं ज्यादा सुंदर है और इसके हेडलैंप खास तरह के हैं जो आंखों का लुक देते हैं.
इस कार के टॉप मॉडल में हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जबकि कम दाम वाले में यह टचस्क्रीन नहीं है.