scorecardresearch
 

Tata का कमाल! नए E20 फ्यूल-कंप्लायंट इंजन और जबरदस्त फीचर्स से अपडेट हुई कारें, मिलेंगी ये सुविधाएं

Tata Motors ने अपने व्हीकल लाइन-अप को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट कर दिया है. सरकार नए BS6 फेज 2 को आगामी 1 अप्रैल 2023 से लागू करने जा रही है. नए रियल ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) मानदंडों के अनुसार वाहन निर्माता कंपनियों अपने वाहनों में कुछ जरूरी बदलाव करने हैं.

Advertisement
X
Tata Motors launches BS6 Phase 2 E20 Fuel compliant Cars
Tata Motors launches BS6 Phase 2 E20 Fuel compliant Cars

Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप को नए BS6 फेज 2 और E20 फ्यूल-कंप्लायंट इंजन के साथ अपडेट किया है. टाटा मोटर्स द्वारा पेश किए गए सभी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मॉडल अब आगामी रियल ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) मानदंडों के लिए तैयार हैं जो 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे. टाटा मोटर्स का दावा है कि नए फीचर्स के साथ पूरा पोर्टफोलियो बदल गया है जो बेहतर सुरक्षा, सुगमता, आराम और सुविधा प्रदान करेगा. कंपनी ने अपनी 2 साल या 75,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी को भी बढ़ाकर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर कर दिया है.

Advertisement

इन कारों में मिलते हैं ये नए फीचर्स: 

कंपनी ने कहा है कि टाटा अल्ट्रोज़ और टाटा पंच को स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ सभी वेरिएंट में मानक के रूप में पेश किया जाएगा और लो-एंड ड्राइविबिलिटी में सुधार के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया गया है. अपडेटेड बीएस6-2 डीजल इंजन के बारे में कंपनी का कहना है कि, नेक्सॉन और अल्ट्रोज़ में 1.5-लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि बेहतर प्रदर्शन और ईंधन दक्षता के लिए अपडेट किया गया है. यानी कि ये इंजन और भी ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा. 

वहीं एंट्री-लेवल Tata Tiago और Tigor जैसी किफायती कारों में टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम का जोड़ा गया है. ये फीचर ड्राइविंग को और सेफ और आरामहेद बनाएगा. कंपनी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, "ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप, यह नई रेंज अतिरिक्त रूप से एक अधिक शांत इन-केबिन अनुभव प्रदान करेगी, जिसे एक शांत केबिन, कम शोर, कंपन और हार्सनेस (NVH) लेवल को कम करते हुए और ड्राइविंग को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है." 
 
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड, सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा कि, "टाटा मोटर्स हमेशा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के सरकार के मिशन में सक्रिय भागीदार रहा है. हम लगातार नए टेक्नोलॉजी को पेश कर रहे हैं जो कि उत्सर्जन को कम करते हुए ड्राइविंग को बेहतर बनाता है. इस विचार प्रक्रिया के अनुरूप, हमने अपनी कारों को न केवल नए उत्सर्जन मानकों के साथ अपग्रेड किया है, बल्कि अपने ग्राहकों को सामने एक बेहतर पोर्टफोलियो भी पेश किया है, जिसमें अत्याधुनिक सुरक्षा, ड्राइविंग, एडवांस फीचर्स और आरामदायक ड्राइविंग शामिल है."

Advertisement
Advertisement