scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो 2016: Tata ने लॉन्च की सब-कॉम्पैक्ट सेडान KITE 5

टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट Kite 5 सेडान लॉन्च की है. यह नई कार स्टाइल और इंटीरियर जैसे मामलों में काफी हद तक Tata Zica जैसी ही है.

Advertisement
X
सब-कॉम्पैक्ट Kite 5 सेडान
सब-कॉम्पैक्ट Kite 5 सेडान

Advertisement

इन दिनों चल रहे ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट Kite सेडान  लॉन्च की है. यह कार कंपनी की इससे पहले लॉन्च की गई Tata Zica की तर्ज पर तैयार की गई है.

Tata Kite मार्केट में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. लेकिन इसे Tata Zica से एक स्टेप नीचे ही रखा जाएगा. बता दें कि Tata Zica सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टाटा की एक प्रीमियम कार है.

कंपनी ने Tata Kite में भी उन्हीं दो इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो इससे पहले कंपनी Tata Zica में कर रहे हैं. इसमें 1.05-लीटर डीजल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा. KITE 5 सेडान में 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस है.

टाटा की इस नई कार का मुकाबला बाजार में होंडा की अमेज, मारूति सुजुकी की डिजायर, फोर्ड एस्पायर और जल्द आ रही Volkswagen Ameo से होगा.

Advertisement
Advertisement