scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स ने उतारी नई Tata Aria

टाटा मोटर्स ने अपने क्रॉसओवर वाहन आरिया का एक उन्नत संस्करण आज पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.95 लाख रुपये है.

Advertisement
X

टाटा मोटर्स ने अपने क्रॉसओवर वाहन आरिया का एक उन्नत संस्करण आज पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.95 लाख रुपये है.

Advertisement

टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक, यात्री वाहन कारोबार इकाई) अंकुश अरोड़ा ने कहा कि आरिया का नया संस्करण अधिक शक्तिशाली, आरामदेह एवं ज्यादा विश्‍वसनीय व सुरक्षित है.

इस वाहन में जेबीएल हरमैन प्रीमियम साउंड सिस्टम के अलावा स्वचालित जलवायु नियंत्रण के साथ दोहरे एयर कंडीशनर जैसी कई खूबियां हैं.

Advertisement
Advertisement