scorecardresearch
 

जनवरी से ₹25 हजार तक महंगी हो जाएंगी टाटा मोटर्स की कारें

घरेलू कार मेकर टाटा मोटर्स ने ये घोषणा की कि कंपनी अपने सारे पैसेंजर व्हीकल लाइन अप में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी. ये कीमतें जनवरी 2018 से बढ़ाई जाएंगी. कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण लागत मूल्य में वृद्धि को बताया है. इससे पहले कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे टोयोट किर्लोस्‍कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्‍कोडा और इसुजु ने भी अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

घरेलू कार मेकर टाटा मोटर्स ने ये घोषणा की कि कंपनी अपने सारे पैसेंजर व्हीकल लाइन अप में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी. ये कीमतें जनवरी 2018 से बढ़ाई जाएंगी. कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण लागत मूल्य में वृद्धि को बताया है. इससे पहले कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे टोयोट किर्लोस्‍कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्‍कोडा और इसुजु ने भी अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस) मयंक पारिक ने कहा, 'बाजार की बदलती स्थितियों, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और तमान बाहरी आर्थिक कारणों को देखते हुए हमने मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा, 'हम आगामी साल में हमारे विकास दर को बनाए रखने के लिए आशावादी हैं, जिसमें हमारे मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो जैसे टियागो, हेक्सा, टिगोर और हाल ही में लांच किए गए नेक्सॉन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.'

Advertisement

बयान में कहा गया कि हाल में लॉन्च किए गए लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट एसयूवी, नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 31 दिसम्बर तक ही मान्य है. उसके बाद टाटा मोटर्स के सभी वाहनों की कीमत में मॉडल के आधार पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

इस महीने से पहले ही बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे Skoda, Isuzu और Toyota ने इसी तरह की वजहों से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणी की थी. संभवत: आने वाले समय में बाकी कंपनियों का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement