scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स छह नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में

देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी हर सेगमेंट के लिए गाड़ियां ला रही है ताकि बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

Advertisement
X
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स

देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी हर सेगमेंट के लिए गाड़ियां ला रही है ताकि बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी कम से कम आधा दर्जन गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. ये अगले चार-पांच सालों में पेश की जाएंगी. देसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा से टाटा मोटर्स से बाज़ार का बड़ा हिस्सा छीन लिया है. उसने बोलेरो और स्कॉर्पियो से टाटा सफारी को जबर्दस्त झटका दिया. कंपनी अब उसे फिर से पाना चाहती है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

टाटा मोटर्स का ज्यादा ज़ोर एसयूवी पर है और वह इसके लिए कई तरह की गाड़ियां लाएगी. इनमें एक एसयूवी नेक्सन कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. यह गाड़ी जेएलआर की विश्वविख्यात एसयूवी इवोक पर आधारित होगी और फोर्ड ईकोस्पोर्ट तथा डस्टर को चुनौती देगी. यह पांच सीटों वाली गाड़ी होगी. यह अगले साल त्यौहारों के समय में लॉन्च होगी.

Advertisement

कंपनी इस समय हेक्सा पर भी ध्यान दे रही है. यह प्रीमियम सेगमेंट का एसयूवी होगा और टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री का पसंदीदा है. इसे हाल में जेनेवा कार शो में दिखाया गया था. यह भी अगले साल लॉन्च होगा.

कंपनी दो अन्य गाड़ियों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है जिनमें एक है रैप्टॉर जो दुर्गम रास्तों के लिए बनाई जा रही है और रफ ऐंड टफ होगी. इसके अलावा कंपनी अपनी विदेशी सहयोगी कंपनी जगुआर के साथ मिलकर एक नई गाड़ी ला रही है. इसका नाम अभी रखा नहीं गया है लेकिन इसे Q 501 और Q 502 का कोड नाम दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement