scorecardresearch
 

नए अवतार में आएगी टाटा की नैनो, हटेगा 'सबसे सस्ती' कार का तमगा

रतन टाटा की महत्वाकांक्षी लखटिकया कार नैनो को अब कंपनी इसके नए अवतार 'जेनएक्स नैनो' के तौर पर बाजार में उतारने की तैयारी में है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स की इस कार से सबसे सस्ती कार का तमगा भी हट जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रतन टाटा की महत्वाकांक्षी लखटिकया कार नैनो को अब कंपनी इसके नए अवतार 'जेनएक्स नैनो' के तौर पर बाजार में उतारने की तैयारी में है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स की इस कार से सबसे सस्ती कार का टैग भी हट जाएगा.

Advertisement

पहली बार के कार खरीदारों को आकर्षित करने और सबसे सस्ती कार का तमगा हटाने के इरादे से कंपनी नए मॉडल में कई नई खूबियां जोड़ने जा रही हैं. नैनो को वर्ष 2009 में सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया गया था. तब दुनिया भर का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हुआ था.

अन्य खूबियों के अलावा जेनएक्स नैनो में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन, ओपनेबल बूट तथा ब्लूटूथ फोन सिंक ऑडियो प्रणाली तथा अन्य खूबियों का समावेश होगा. जेनएक्स नैनो को अगले छह-सात सप्ताह में बाजार में उतारा जाएगा. इसके बाद नैनो की मौजूदा वर्जन को धीरे धीरे हटाया जाएगा.

हालांकि, इसके सिर्फ सीएनजी संस्करण को कायम रखा जाएगा. टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश वाघ ने इस ब्रांड को समाप्त किए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नैनो कंपनी का अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement