scorecardresearch
 

Tata NEXON EV इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिर लगी आग! सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

Tata Motors ने बीते दिनों बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है. अब एक बार फिर से इस एसयूवी में आग लगने का एक मामला सामने आया है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Tata Nexon Fire- Pic: Punekarnews
सांकेतिक तस्वीर: Tata Nexon Fire- Pic: Punekarnews

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स एक अग्रणी ब्रांड के तौर पर उभरी है. बीते दिनों कंपनी ने बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया था. अब खबर आ रही है कि हाल ही में नेक्सान ईवी में आग लगने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 16 अप्रैल को पुणे में एक Nexon EV में अचानक आग लग गई और कार में बैठे लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस घटना का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेक्सॉन ईवी का बोनट खुला हुआ है और मौके पर मौजूद लोग आग बुझा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, ये घटना महाराष्ट्र के पुणे की है. सरकारी वाहन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार ये Nexon EV XZ+ मॉडल है और ये वाहन पुणे में रजिस्टर्ड है, जिसे पिछले साल जुलाई महीने में ही रजिस्टर्ड कराया गया है. यानी कि कार एक साल से भी कम पुरानी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना पुणे में रिलायंस मार्ट, कटराज चौक के सामने की है. 

बहरहाल, इस घटना के संबंध में हमारी सहयोगी इंडिया टुडे ने टाटा मोटर्स से भी संपर्क किया, लेकिन कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है. Nexon EV में आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है. बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है जब देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV में आग लगी है. इससे पहले बीते साल जून महीने में मुंबई में एक और Nexon EV में आग लगने का मामला सामने आया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CITY_1019 (@that_silver_city)

कैसी है ये इलेक्ट्रिक एसयूवी: 

टाटा नेक्सन ईवी EV Max में कंपनी ने 40.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो Nexon EV Prime 30.2 kWh के लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. ये बैटरी पैक क्रमश: 437 किलोमीटर और 375 किलोमीटर का रेंज देते हैं. बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी EV Max का इलेक्ट्रिक मोटर 141.04 Bhp की पावर और EV Prime का मोटर 127.0 Bhp की पावर जेनरेट करता है. प्राइम की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 60 मिनट और मैक्स की बैटरी महज 56 सेकेंड में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

अगर फीचर्स की बात करें, तो नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी मोड रिजन, ज्वेल कंट्रोल नॉब, वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जर, सात-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट्स और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फ़ीचर भी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा नेक्सन ईवी EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख से 19.54 लाख रुपये तो EV Prime की कीमत 14.49 लाख से 17.19 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement
Advertisement