scorecardresearch
 

320Km तक की रेंज और कीमत 7.98 लाख रुपये! ये हैं देश की टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

MG Comet EV देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है, इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट महज 519 रुपये प्रतिमाह है. वहीं Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है, जो कि दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है.

Advertisement
X
Affordable Electric Cars in India
Affordable Electric Cars in India

Cheapest Electric Cars in India: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर लोग पारंपरिक ICE इंजन वाले वाहनों के बजाय बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक कारों को तरजीह दे रहे हैं. शुरुआत में बाजार में कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया गया था, जिनकी कीमत उंची थी. लेकिन बीते कुछ महीनों में कई ऐसे मॉडलों ने एंट्री की है, जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि बेहतर ड्राइविंग रेंज का दावा भी करते हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही किफायती इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट लेकर हैं, जिनकी कीमत महज 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. ध्यान रखें कि, जैसे-जैसे लिस्ट बढ़ती जाएगी वैसे ही कीमत कम होती जाएगी- 

Advertisement

5)- Tata Nexon EV Prime: 14.49 लाख रुपये

Tata Nexon EV घरेलू बाजार में दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. एक है Prime जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है. इस वेरिएंट में 30.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं दूसरा वेरिएंट है Max जिसकी कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.54 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 40.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि, 453 किलोमीटर के ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. 

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें सिटी, इको और स्पोर्ट शामिल हैं. Nexon EV Max Dark में सनरूफ, AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरिफायर, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, 7-इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ समान सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक वर्जन की क्रैश टेस्टिंग नहीं की गई है, लेकिन इसके ICE इंजन मॉडल को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग दी गई है.

Advertisement

4)- Tata Tigor EV: 12.49 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक सेडान कार Tata Tigor EV के नए अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था. नई इलेक्ट्रिक सेडान में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं और दावा किया जा रहा है कि इस कार का ड्राइविंग रेंज भी पहले से बढ़ गया है. इस कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये के बीच है. नई Tigor EV में कंपनी ने 26 kWh की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि IP67-रेटेड लिथियम-आईऑन बैटरी है. कंपनी का दवा है कि इसकी बैटरी हर मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस देती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Tata Tigor EV
Tata Tigor EV

कंपनी ने नई टिगोर इलेक्ट्रिक में फीचर्स को जोड़ते हुए लैदर सीट अपहोल्सटरी, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा इस कार को एक और नए रंग मैग्नेटिक रेड के साथ भी पेश किया गया है. अपडेटेड इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान में मल्टी-मोड रेजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जेडकनेक्ट), स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसे स्मार्ट फीचर्स को सभी वेरिएंट्स में दिया जा रहा है. 

Advertisement

3)- Citroen eC3: 11.50 लाख रुपये

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है. Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको और स्टैंडर्ड शामिल हैं.

Citroen eC3
Citroen eC3

नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर (ARAI) ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. इस कार के लिए कंपनी ने दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं. DC फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी महज 57 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 3.3kW ऑनबोर्ड AC चार्जर भी दिया गया है, जो कि CCS2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 10.5 घंटे का समय लगता है.

Advertisement

2)- Tata Tiago EV: 8.69 लाख रुपये

टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये के बीच है. 

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. वहीं बड़े पैक के साथ 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है.

Advertisement

1)- MG Comet EV: 7.98 लाख रुपये 

मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने बीते अप्रैल महीने में इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को पेश किया था. ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले MG eZS को पेश किया गया था. एमजी मोटर इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी. 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये के बीच है. 

MG Comet EV
MG Comet EV

कंपनी का दावा है कि, इस कार की चार्जिंग कास्ट बेहद ही कम है. इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, फ्लोटिंग ट्वीन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके वॉयस कमांड को एक्टिवेट करने के लिए आपको महज 'Hello MG' कहने की जरूरत है. डिजिटल चाबी का फायदा ये है कि आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी, आप डिजिटल चाबी से इसे ऑपरेट कर सकेंगे. इतना ही नहीं आप इस डिजिटल चाबी को अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement