scorecardresearch
 

Tata Punch में फिर लगी आग! ग्राहक बोला, 'बंद करिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा'

Tata Punch अपने सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडलों में से एक है और पिछले एक महीने में ये दूसरी घटना है जिसमें एसयूवी में आग लगी है. टाटा पंच अपने बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग के लिए भी जानी जाती है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Advertisement
X
Tata Punch Catches Fire
Tata Punch Catches Fire

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से Tata Punch में आग लगने का मामला सामने आया है. पिछले एक महीने में ये तकरीबन दूसरी घटना है जब टाटा पंच एसयूवी में आग लगी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है कि, '5-स्टार सेफ्टी का दावा बंद करिए'. हालांकि अभी एसयूवी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि, Tata Punch कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल वो मॉडल है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

Advertisement

क्या है मामला: 

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर शिवम जावला नाम के यूजर ने बीते 20 मई को एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, टाटा पंच का बोनट खुला हुआ है और इंजन कंपार्टमेंट आग के चलते बुरी तरह से जलकर खाक हो गया है. इस वीडियो पोस्ट में यूजर ने टाटा मोटर्स को टैग करते हुए लिखा है कि, "टाटा मोटर्स, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा बंद कीजिए, मेरी एक साल पुरानी टाटा पंच कार में आग लग गई है. टाटा भरोसा तोड़ रहा है." ये बातें शिवम ने अंग्रेजी में लिखी हैं, जिसका यहां पर हिंदी अनुवाद किया गया है. 

इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के तत्काल बाद टाटा कार्स के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शिवम से संपर्क किया गया और उनसे प्राथमिक और वैकल्पिक संपर्क नंबर, ईमेल आईडी और डीलर की जानकारी डायरेक्ट मैसेज (DM) के माध्यम से साझा करने को कहा गया. कंपनी के हैंडल से कहा गया कि, जल्द ही उनसे इस मामले में संपर्क किया जाएगा. 

Advertisement

इस मामले में आज तक ने शिवम से संपर्क किया और उन्होनें बताया कि, "बीते दिनों उनके पिता इस एसयूवी को ड्राइव कर रहे थें और अचानक फ्रंट बोनट से धुंआ निकलने लगा. जब उन्होनें गाड़ी रोकी तो देखा कि, एसयूवी के बोनट में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से आग को किसी तरह बुझाया गया, लेकिन तब तक इंजन कंपार्टमेंट बुरी तरह जल चुका था."

शिवम का कहना है कि, "ये कार उन्होनें 15 जनवरी 2022 को गाजियाबाद से खरीदी थी. अब तक ये कार तकरीबन 23,000 किलोमीटर तक चल चुकी है और अभी इसकी केवल 3 सर्विसिंग हुई है." कार मालिक का ये भी कहना है कि, "उन्होनें ये एसयूवी इस वजह से ही खरीदी थी, क्योंकि ये बेहतर सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इसके अलावा उन्होनें अपने वाहन में किसी भी तरह का ऑफ्टर मार्केट एक्सेसरीज इस्तेमाल नहीं किया है."

क्या है आग लगने की वजह?: 

फिलहाल टाटा पंच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, शिवम का कहना है कि, "टाटा मोटर्स के स्थानीय सर्विस सेंटर ने जब वाहन की जांच की तो उन्होनें बताया कि, एसयूवी के अगले हिस्से में 'बोरी' फंसी हुई थी, जिससे घर्षण के चलते आग लगी है." इस मामले में आज तक ने भी कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी टाटा मोटर्स की तरफ से भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. 

Advertisement
Tata Punch Fire

महीने भर में दूसरी Tata Punch में लगी आग: 

इससे पहले टाटा पंच में आग लगने का एक और मामला सामने आया था. ये घटना गुजरात के नवसारी अलीपुर ब्रिज पर हुई थी. जहां पर Tata Punch एसयूवी में अचानक से आग लग गई थी. इस घटना के बारे में कार मालिक प्रबल ने आज तक से बातचीत में बताया था कि, उन्होनें तकरीबन एक महीने पहले ही Tata Punch AMT वेरिएंट खरीदा था और अभी इस एसयूवी की पहली सर्विसिंग भी नहीं हुई थी, कि कार जलकर खाक हो गई. उन्होनें कहा कि, ड्राइव करते वक्त उनकी कार के लेफ्ट हेडलैंप में से अचानक से धुंआ निकलने लगा. धुएं को देखकर वो घबरा गएं और उन्होनें तत्काल कार रोक दी और बाहर निकल कर देखा कि, कार के हेडलैंप में आग लग गई थी. जिसके बाद उन्होनें कार में सवार अपने परिजनों को बाहर निकाला और थोड़ी देर में ही एसयूवी आग का गोला बन गई.

कैसी है Tata Punch: 

Tata Punch सेग्मेंट की सबसे किफायती एसयूवी में से एक है. ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली इस SUV का काजिरंगा एडिशन भी पेश किया गया है, जो कि और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेश और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Advertisement

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 
 

Advertisement
Advertisement