scorecardresearch
 

कीमत 6 लाख... बेहतर स्पेस और स्पोर्टी फीचर्स! ये हैं देश की सबसे सस्ती SUV गाड़ियां

Cheapest SUV: टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपने सबसे किफायती एसयूवी Tata Punch के नए CNG वेरिएंट को शोकेस किया था. बहुत जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट को भी बाजार में उतारा जाएगा. इसके अलावा हमारी इस लिस्ट में उन SUV को शामिल किया गया है जो बेहतर बूट स्पेस भी प्रदान करती हैं.

Advertisement
X
Renault Kiger
Renault Kiger

कार खरीदारी के दौरान सबसे बड़ा सवाल बज़ट का होता है... हर कोई इस जद्दोजहद में रहता है कि किसी तरह कम खर्च में अपने मनपसंद कार की सवारी का सपना पूरा किया जा सके. वैसे अब बाजार में एक से बढ़कर एक लुक और फीचर्स वाली कारों ने बजट और शौक के इस खींचतान को और भी तंग बना दिया है. यदि आप बज़ट को कम करने की कोशिश करते हैं तो आपको फीचर्स से समझौता करना पड़ता है. बहरहाल, अगर आप भी किसी ऐसे ही उधेड़-बुन में फंसे हैं और लो-बज़ट में किफायती SUV की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में देश की सबसे सस्ती स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) गाड़ियों को शामिल किया गया है. तो आइये एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर- 

Advertisement

Tata Punch: 366 लीटर बूट स्पेस 

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली इस SUV का काजिरंगा एडिशन भी पेश किया गया है, जो कि और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite: 336 लीटर बूट स्पेस

निसान मैग्नाइट भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये के बीच है. 5 सीटों वाली इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड (72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क) और 1-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क) इस्तेमाल किया है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है.

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी शामिल है. इसके हायर वेरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी इस एसयूवी की खरीद आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.

Advertisement
Renault Kiger
Renault Kiger

Renault Kiger: 405 लीटर बूट स्पेस

रेनो की किफायती एसयूवी Kiger अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है. कुल पांच वेरिएंट में आने वाली इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 रुपये के बीच है.  इसमें भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको निसान मैग्नाइट में मिलता है. इसलिए इसका पावर आउटपुट भी ठीक वैसा ही है. किगर में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल है.

इस SUV में आपको पूरे 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी हेडलाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्टफोन मिरर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और एक PM2.5 एयर फिल्टर (सभी वेरिएंट में मानक) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Renault Kiger में बेहतर फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इस कार में चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां पर वाहनों की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई है. देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्नता संभव है. 

Advertisement
Advertisement