scorecardresearch
 

डीजायर, अमेज को टक्कर देने अगले हफ्ते आ रही है टाटा की नई सेडान

कार बाजार में अपनी पकड़ फिर से बनाने के लिए टाटा मोटर्स अगले हफ्ते अपनी नई सेडान जेस्ट लॉन्च करने जा रही है. यह कार मारुति की बेहद लोकप्रिय कार डीजायर और होंडा की अमेज को टक्कर देगी.

Advertisement
X
टाटा जेस्ट
टाटा जेस्ट

कार बाजार में अपनी पकड़ फिर से बनाने के लिए टाटा मोटर्स अगले हफ्ते अपनी नई सेडान जेस्ट लॉन्च करने जा रही है. यह कार मारुति की बेहद लोकप्रिय कार डीजायर और होंडा की अमेज को टक्कर देगी.

Advertisement

इस कार में 1.2 लीटर डीजल इंजन है और 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है. इसमें ऑटोमेटिक गियर का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि इसकी माइलेज के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अंदाजा है कि यह काफी बढ़िया होगी.

टाटा ने इस कार को मॉडर्न लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसके इंटीरियर को आकर्षक बनाया गया है तो एक्सटीरियर पर भी कंपनी ने काफी मेहनत की है. इसके इंटीरियर का मुकाबला किसी भी विदेशी कार से हो सकता है. इसमें टचस्क्रीन वाला जोरदार म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. इसमें पार्किंग सेंसर भी हैं. इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं.

इसके हेडलैंप्स को नए तरह का बनाया गया है. इसके ग्रिल पर भी काफी मेहनत की गई है. इसेक पिछले हिस्से को ऐरोडायनेमिक बनाया गया है जिससे इसका लुक टाटा के अन्य मॉडलों से कहीं ज्यादा बढ़िया है.

Advertisement

यह कार मंगलवार को लॉन्च होगी और इसकी कीमत 6.22 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली) से शुरू होगी. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और 21,000 रुपये देकर कोई भी बुकिंग करवा सकता है.

Advertisement
Advertisement