scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Fit, Galaxy Fit e कीमत 2,590 रु. से शुरू

सैमसंग ने भारत में दो फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं. Galaxy Fit और Galaxy Fit e भारत में अब उपलब्ध होंगे. Galaxy Fit की कीमत 9,990 रुपये है, जबकि Galaxy Fit e की कीमत 2,590 रुपये है. Galaxy Fit सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Galaxy Fit e ब्लैक, वॉइट और यलो कलर में मिलेगा.

Amazon Prime Day 2019: जानें साल के सबसे बड़े सेल इवेंट में क्या होगा खास

Amazon ने इस साल के प्राइम डे सेल इवेंट के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. प्राइम डे 2019 सेल का आयोजन 15 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक किया जाएगा. पिछले साल ऐमेजॉन का एनुअल सेल इवेंट का आयोजन 36 घंटों के लिए किया गया था, लेकिन इस साल इसका आयोजन 48 घंटों के लिए किया जाएगा. भारत में ये तीसरा प्राइम डे सेल है वहीं ग्लोबल लेवल पर ये कंपनी की पांचवीं सेल है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस दौरान ढेरों नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. साथ ही प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक में भी नए रिलीज देखने को मिलेंगे.

Advertisement

Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

FCA इंडिया ने Jeep Compass Trailhawk को 26.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) SUV में BSVI (BS6) कॉम्पलिएंट इंजन, बेहतर ट्रांसमिशन, बेहतर माइलेज, बेहतर ऑफ-रोड कैपेसिटी और मल्टीपल टेरेन मोड्स दिया गया है.

Xiaomi का Mi Beard Trimmer हुआ लॉन्च, कीमत 1,199 रुपये

Xiaomi ने भारत में एक नए प्रोडक्ट Mi Beard ट्रिमर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से इसे टीज कर रही थी. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 1,199 रुपये रखी है. ग्राहक इसके लिए शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही इसे Mi होम्स और ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से 27 जून से खरीदा जा सकेगा.  

WhatsApp में नहीं आया है डार्क मोड, लेकिन फिर भी बना सकते हैं इसे डार्क

WhatsApp में अब तक डार्क मोड नहीं आया है. शाद आप कुछ समय से इसके बारे में पढ़ रहे होंगे कि WhatsApp में डार्क मोड आ गया है और आप इसे अभी ऐक्टिवेट कर सकते हैं. ऐसा नहीं है. फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड आया है, वॉट्सऐप में नहीं. हालांकि इतना जरूर है कि कंपनी WhatsApp के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट भी नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement