टेस्ला की कारों के दीवाने पूरी दुनिया में है. भारत में भी इसके चाहने वाले हैं. लेकिन अभी तक भारत में इसकी बिक्री संभव नहीं हो पाई है. पिछले दिनों टेस्ला के शोरूम भारत में खोलने के लिए प्रयास भी किए गए, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई.
दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर संकेत दिया है कि भारत में कार चलाने के शौकीनों को शायद जल्द ही टेस्ला के इलेक्ट्रिक मॉडल 3 को ड्राइव करने का मौका मिल सकता है.
इसे पढ़ें: जल्द CNG से दौड़ेगी इनोवा, जानें कीमत और कब होगी लॉन्च
बता दें, चार साल पहले टेस्ला के इलेक्ट्रिक मॉडल 3 को बुक कराने वाले अरविंद गुप्ता ने ट्विटर पर पूछा, 'डियर एलन मस्क, भारत में टेस्ला 3 के आने की उम्मीद कब तक है? इसे बुक किए चार साल से अधिक वक्त हो गया है.'
Dear @elonmusk when is the Tesla3 expected in India? Booked over 4 years ago!! https://t.co/MGdLsLbYzM
— Arvind Gupta (@buzzindelhi) July 10, 2020
ट्विटर पर इस फॉलोअर के सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क में कहा कि जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद करता हूं. एलन मस्क के इस जवाब से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें दौड़ पाएंगी.
Sorry, should hopefully be soon!
— Elon Musk (@elonmusk) July 10, 2020
एलन मस्क चार साल पहले ही भारतीय बाजारों में अपने कार के प्रवेश की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि बात नहीं बन पाई है. एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'क्या भारत में टेस्ला नहीं आ पाएगी?' इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'भारत में आना बिल्कुल पसंद करूंगा. लेकिन कुछ चुनौतीपूर्ण नियमों के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है.' मॉडल-3 के साथ टेस्ला के भारत में प्रवेश करने की उम्मीद थी जिसकी कीमत करीब 35,000 डॉलर है.
इसे भी पढ़ें: अब फास्टैग के बिना राह आसान नहीं, केंद्र ने राज्यों को लिखा खत!
एशिया में केवल चीनी बाजार में टेस्ला की मौजूदगी
गौरतलब है कि साल 2015 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में स्थित टेस्ला के मुख्यालय का दौरा किया और उन्होंने मस्क से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी को कंपनी के इलेक्ट्रिक कार प्लांट का दौरा कराया गया था. टेस्ला की एकमात्र एशियाई बाजार चीन में मौजूदगी है.