scorecardresearch
 

ऑटो एक्‍सपो में धूम मचाएंगी शानदार कारें-जानदार एसयूवी, 5 फरवरी से ऑटो एक्‍सपो शुरू

दिल्‍ली में अगले महीने से शुरू होने वाले ऑटो एक्‍सपो में कई शानदार कारें और जानदार एसयूवी आपके लिए लॉन्‍च होने जा रही हैं. 5 फरवरी से शुरू होने वाला यह ऑटो एक्‍सपो पांच दिनों तक चलेगा.

Advertisement
X
5 फरवरी से शुरू होगा ऑटो एक्‍सपो
5 फरवरी से शुरू होगा ऑटो एक्‍सपो

दिल्‍ली में अगले महीने से शुरू होने वाले ऑटो एक्‍सपो में कई शानदार कारें और जानदार एसयूवी आपके लिए लॉन्‍च होने जा रही हैं. 5 फरवरी से शुरू होने वाला यह ऑटो एक्‍सपो पांच दिनों तक चलेगा.

Advertisement

इस ऑटो एक्सपो में कई खूबसूरत कारें तो पेश होंगी ही, एक से बढ़कर एक एसयूवी भी यहां आपको नजर आएंगी. करीब कुल आधा दर्जन एसयूवी इस एक्‍सपो में पेश होंगी. इनमें क्रिसलर की जीप, होंडा की नई अर्बन एसयूवी, मारुति सुजुकी का अल्फा x होंगे.

लग्जरी सेगमेंट में यहां कुछ शानदार गाड़ियां भी दिखाई देंगी. जर्मन कार निर्माता मर्सिडिज की कॉम्पैक्ट एसयूवी जीएलए, ऑडी की Q7 और रेंज रोवर की एक नई एसयूवी भी यहां दिखाई देंगी.

ये सभी बेहद महंगी होंगी. बीएमडब्‍ल्‍यू एक हाईब्रिड एसयूवी ला सकती है. हुंदै अपना एसयूवी सैंटाफे का नया मॉडल पेश करेगी, जो पहले वाली से सस्‍ता और अच्‍छा होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस बार एसयूवी ही एक्‍सपो की जान रहेंगे.

दिल्ली ऑटो एक्सपो एशिया का सबसे बड़ा ऑटो फेयर है और इसमें दुनिया की तमाम कार कंपनियां आती हैं और अपने प्रॉडक्ट दिखाती हैं. पिछले साल इसे देखने के लिए 20 लाख लोग आए थे.

Advertisement
Advertisement