scorecardresearch
 

इस नई जीप की कीमत होगी 40 लाख रुपये

किसी समय भारत के गांवों-पहाड़ों और दूरदराज जगहों में दौड़ने वाली जीप अब नए अवतार में उतर रही है. इसका नया नाम है रैंगलर और यह देखने में वही पुरानी जीप का आभास देती है.

Advertisement
X
रैंगलर जीप
रैंगलर जीप

किसी समय भारत के गांवों-पहाड़ों और दूरदराज जगहों में दौड़ने वाली जीप अब नए अवतार में उतर रही है. इसका नया नाम है रैंगलर और यह देखने में वही पुरानी जीप का आभास देती है.

Advertisement

यह पहले ही की तरह फोर-व्हील ड्राइव है, लेकिन नए मॉडल का सस्पेंशन जानदार है. इसके टायर बेहद चौड़े हैं और जमीन पर चिपक कर दौड़ते हैं इसलिए स्पीड में किसी तरह का खतरा नहीं है.

यह उबड़-खाबड़ रास्तों और खेतों में दौड़ने के लिए बनाई गई है. ज़ाहिर है कि यह कोई लग्ज़री वाहन नहीं है बल्कि टफ ड्राइविंग के लिए ही बनी है. यह दुर्गम रास्तों में भी चल सकती है और इसकी बॉडी बेहद मजबूत है.

यह कोई साधारण गाड़ी नहीं है और परफॉर्मेंस के मामले में मर्सिडीज-बेंज़ एमएल 250 सीडीआई तथा ऑडी क्यू5 का मुकाबला करती है. यह 3.5 लीटर पेट्रोल और 2.8 डीजल इंजिन में भी उपलब्ध है. इसमें थ्री डोर और फाइव डोर ऑप्शन हैं. साथ ही ऑटोमेटिक गियर का भी विकल्प है. इसका डीजल इंजिन शक्तिशाली है और महज 10 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेता है.

Advertisement

इस नई जीप की कीमत होगी लगभग 40 लाख रुपये.

Advertisement
Advertisement