जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने गुरुवार को अपनी स्पोर्ट्स कार ऑडी टीटी का नया मॉडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 60.34 लाख रुपये होगी. कंपनी भारत के लग्जरी कार बाजार में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने की कोशिश में है.
नई तकनीक से लैस नई ऑडी टीटी को कंपनी सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है. जो 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर का इंजन है. महज 5.3 सेकेंड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी स्टीयरिंग व्हील मल्टीफंक्शनल होगी.
क्या हैं अन्य फीचर्स
एलॉय व्हील के साथ कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैंप, एमएमआई टच इंटरफेस, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, स्पीड लिमिट फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, लेदर की सजावट, टरबाइन जैसा एयरकंडीशनर सुराख, कंट्रोल नॉब पर डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटि और 2 एसडी कार्ड रिडर्स के साथ ऑडी साउंड सिस्टम इत्यादि.
इसके अलावा ग्राहकों के पास बैंग ऐंड ओलुफसेन के साउंड सिस्सट लगाने का भी विकल्प मौजूद है. इसके साथ ही एलईडी मेट्रिक्स हेडलैंप भी इसके अन्य फीचर्स में प्रमुख हैं.
4.18 मीटर की यह कार काफी लंबी-चौड़ी है. इसके लगेज कंपार्टमेंट में 305 लीटर तक सामान रखे जाने की क्षमता है.
जनवरी-मार्च में मर्सिडीज से पिछड़ी ऑडी
ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, ‘यह अगले कुछ महीनों के दौरान पांच कार पेश किए जाने की योजना की पहली कड़ी है. पिछले साल आर्थिक नरमी के बावजूद हमने वृद्धि दर्ज की.’ ऑडी ने इस साल देश में 10 कारें पेश करने की योजना बनाई है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी कंपनी मर्सिडीज-बेंज को कड़ी टक्कर देना चाहती है.
ए3 सेडान और क्यू5 एसयूवी जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रांड बेचने वाली कंपनी ऑडी को जनवरी-मार्च 2015 की अवधि में मर्सिडीज-बेंज ने पीछे छोड़ दिया है. ऑडी ने मार्च तिमाही में 3,139 कारें बेचीं और 15 फीसदी वृद्धि हासिल की जबकि मर्सिडीज बेंज ने 3,566 कारें बेचकर एक साल पहले की तुलना में 40 फीसदी वृद्धि हासिल की. जबकि 2014-15 के दौरान ऑडी ने रिकॉर्ड 11,292 कारों की बिक्री करते हुए मर्सिडीज-बेंज को पछाड़ा था. मर्सिडीज ने भी रिकॉर्ड कारों की बिक्री की थी लेकिन वो 11,213 कारों की बिक्री के साथ ऑडी से पीछे रही थी.
नई ऑडी टीटी कूप को भारत में आयात कर बेचने की योजना है.