पुणे की कंपनी डीएसके मोटरव्हील्स देश में ऐसी सुपर बाइकें लाने की तैयारी में है, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. कंपनी अपने इटैलियन सहयोगी कंपनी बेनेल्ली की तीन और बाइक लाने जा रही है.
इनमें से एक होगी ट्रेक ऐमेजॉन्स, जिसका इंजन 1,130 सीसी का है. इसकी कीमत होगी 14 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली). कंपनी इनके अलावा भी दो और मॉडल लाने की तैयारी में है. ये हैं टीएनटी 25 और ब्लैकस्टर 250.
कंपनी के चेयरमैन शिरीष कुलकर्णी ने बताया कि फिलहाल कंपनी बेनेल्ली से सिर्फ एक ही मॉडल की बाइक ले रही है और वह है 300 सीसी वाली. इसके अलावा वह कोरियाई कंपनी ह्योसंग से दो बाइकें ले रही है जो 250 सीसी रेंज में हैं. इनकी बिक्री से कंपनी अपना वॉल्यूम पूरा करेगी. कंपनी ह्योसंग की बाइकें देशभर में 42 शोरूम के जरिये बेच रही है.