टाटा मोटर्स की सस्ती कार नैनो का एक नया संस्करण जल्द आने वाला है लेकिन इस बार कंपनी की ओर से नहीं बल्कि जेए मोटर स्पोर्ट की ओर से. जेए मोटर स्पोर्ट ने एक ऐसी कार बनाने की घोषणा की है जो बिल्कुल अनूठी होगी और बहुत ताकतवर भी.
जेए मोटर स्पोर्ट ने इसके लिए कार के इंजन पर काफी ध्यान दिया है. इसका 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन ऐसा होगा जो 230 बीएचपी की ताकत पैदा कर सकेगा. यह सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. इंजन की इस ताकत से यह छोटी कार 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगी.
इस कार में बोल्ट ऑन रॉल केज और बेहतरीन सस्पेंशन के साथ ही सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक होंगे. इस कार की बाहरी बॉडी में भी बदलाव किए गए हैं. तेज रफ्तार के लिए इसे ऐयरो डायनेमिक डिजाइन का बनाया गया है. इसके टायर भी खास होंगे. देखने में यह किसी रेसिंग कार की तरह लगेगी.
यह कार 2015 तक तैयार हो जाएगी और इसकी कीमत होगी 25 लाख रुपये. यह कार फिलहाल मुंबई में चल रही ऑटोकार परफॉर्मेंस शो, 2014 में प्रदर्शित की जा रही है.