scorecardresearch
 

पांच बेहतरीन कारें जिन्हें आप इस धनतेरस घर ला सकते हैं

दीपावली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में आप सब ने धनतेरस के मौके पर नए सामानों की खरीदारी की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. लेकिन अगर आप इस धनतेरस नई कार लेने की सोच रहें हैं और ये तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी कार ली जाए तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. अगर आप इस दिवाली एक सस्ती बजट कार घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी सस्ती और बेहतरीन कारें हैं जो बन सकती है आपके सपनों की कार.

Advertisement
X
इस धनतेरस घर लाइए नई कार
इस धनतेरस घर लाइए नई कार

दीपावली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में आप सब ने धनतेरस के मौके पर नए सामानों की खरीदारी की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. लेकिन अगर आप इस धनतेरस नई कार लेने की सोच रहें हैं और ये तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी कार ली जाए तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. अगर आप इस दिवाली एक सस्ती बजट कार घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी सस्ती और बेहतरीन कारें हैं जो बन सकती है आपके सपनों की कार.

Advertisement

1. मारुति अल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति सुजुकी की ये बेहतरीन कार कई सालों से अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती रही है. मारुति 800 के बंद होने के बाद अल्टो एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है. मारुति ने इस कार में 796 सीसी का इंजन लगाया है जो बेहतरीन माइलेज के साथ साथ आपको इस सेंगमेंट के हिसाब से अच्छा पावर भी देता है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में अल्टो के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 2.38 लाख से 3.25 लाख तक है वहीं इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 3.10 लाख से लेकर 3.49 लाख तक है.

2. हुंदै सैंट्रो (Hyundai Santro)
कोरियन कंपनी हुंदै की सैंट्रो भारतीय बाजार में अपने माइलेज के साथ साथ अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए भी जानी जाती है. भारत में सैंट्रो हुंदै की अब की तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार में आपको माइलेज के साथ साथ पावर और कंफर्ट भी मिलेगा. इस कार में 1086 सीसी का इंजन लगा है. हैचबैक सेगमेंट की ये कार आपके लिए एक बेहतरीन फैमिली कार साबित हो सकती है. सैंट्रो पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी और एलपीजी में भी उपलब्ध है. दिल्ली में सैंट्रो के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 3.07 लाख से 3.95 लाख है. सीएनजी वर्जन की कीमत 4.30 लाख से 4.51 लाख है वहीं एलपीजी वर्जन की कीमत 3.93 लाख से 4.13 लाख तक है.

Advertisement

3. हुंदै इऑन (Hyundai Eon)
इऑन मिडिल क्लास कार ग्राहकों के लिए हुंदै की एक और बेहतरीन पेशकश है. इस कार में भले आपको जगह कम मिले लेकिन पेट्रोल का खर्च आपकी जेब पर बहुत कम पड़ेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक इऑन 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी ने इस कार में 998 सीसी का इंजन लगाया है. ये कार पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी तीनों ही वर्जन में उपलब्ध है. अपने सेगमेंट के हिसाब से इऑन का बाहरी लुक बाकी गाड़ियों से काफी अलग है. दिल्ली में इऑन के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 2.88 लाख से 4 लाख तक है वहीं एलपीजी वर्जन की कीमत 3.41 लाख से 3.85 लाख तक है.

4. मारुति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी की इस कार का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था. हाल ही में सेलेरियो ने बाजार में आते ही अपने सेगमेंट की कई गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देना शुरू कर दिया है. कंपनी ने इस कार को वैगनआर और रिट्ज के बीच के गैप को भरने के लिए उतारा है. गाड़ी के फीचर्स जबरदस्त हैं. हैचबैक सेगमेंट की इस कार में बाकी गाड़ियों की तुलना में ज्यादा स्पेस है. माइलेज में भी ये कार शानदार है. कंपनी के मुताबिक ये कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार में 998 सीसी का इंजन लगा है. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है जो इस प्राइस सेगमेंट में किसी और कार में उपलब्ध नहीं है. सेलेरियो मैनुअल ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 3.76 लाख से 4.79 लाख तक है वहीं सीएनजी वर्जन की कीमत 4.69 लाख रखी गई है.

Advertisement

5. मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R)
इस फेहरिस्त में अगला नाम भी मारुति सुजुकी की कार का ही है. ये कार है वैगनआर. साल 1999 में लॉन्च हुए इस कार ने भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है. मारुति के विश्वास के साथ साथ आपको इस कार में वो हर सुविधा मिलेगी जिसके लिए मारुति जानी जाती है. इस कार में बेहतरीन माइलेज, स्पेस, कंफर्ट तो है ही साथ ही साथ इस कार की रिसेल वैल्यू भी अच्छी है. लेकिन अगर बाहरी लुक की बात करें तो मारुति की सिलेरियो, हुंदै की सैंट्रो और इऑन वैगनआर को अच्छी टक्कर देती है. कंपनी ने इस कार में 998 सीसी का इंजन लगाया है और कंपनी के मुताबिक गाड़ी 19 का माइलेज देती है. वैगनआर पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी तीनों ही वर्जन में उपलब्ध है. दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख से लेकर 4.34 लाख तक है. वहीं सीएनजी वर्जन की कीमत 4.31 लाख और एलपीजी वर्जन की कीमत 4.13 लाख है.

ये वो पांच सस्ती कारें हैं जो इस दीवाली आपके सपनों की कार बन सकती हैं. तो आप अब जल्दी से तय कीजिए की इस धनतेरस आप कौन सी कार घर ला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement